Home » palamu News : बिहार से सटे झारखंड के हरिहरगंज में होगी शराब की सबसे महंगी दुकान, बोली 12.50 करोड़ से शुरू

palamu News : बिहार से सटे झारखंड के हरिहरगंज में होगी शराब की सबसे महंगी दुकान, बोली 12.50 करोड़ से शुरू

Jharkhand Hindi News : नई नीति से पहले पलामू में 93 शराब दुकानों का संचालन हो रहा था। वर्तमान में उत्पाद विभाग ही दुकानों का संचालन कर रहा है।

by Rakesh Pandey
palamu news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
पलामू : झारखंड की नई शराब नीति लागू होने के बाद पलामू जिले में शराब दुकानों की नीलामी की तैयारी शुरू हो गई है। जिले की 70 शराब दुकानों को नीलामी के लिए 24 से 30 ग्रुप में बांटा गया है और अनुमोदन के लिए भेजा गया है। सबसे महंगी शराब की दुकान हरिहरगंज में होगी, जहां दो दुकानों के लिए 12.50 करोड़ रुपये का राजस्व लक्ष्य तय किया गया है।

हरिहरगंज में 6.25 करोड़ रुपये से शुरू होगी बोली

बिहार सीमा से सटे हरिहरगंज में दो शराब की दुकानें हैं। प्रत्येक दुकान की बेस प्राइस 6.25 करोड़ रुपये रखी गई है। वहीं हुसैनाबाद में चार दुकानों की बेस प्राइस 10 करोड़ रुपये तय की गई है। उत्पाद विभाग के अनुसार, हरिहरगंज में स्थित इन दुकानों से अगले सात महीनों में 12.50 करोड़ रुपये की वसूली की योजना है।

राजस्व में हो रही बड़ी बढ़ोतरी

उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2012-13 में शराब बिक्री से राज्य को 15-17 करोड़ रुपये का राजस्व मिला था, जबकि फिलहाल 125 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हो रहा है। नई नीति से पहले पलामू में 93 शराब दुकानों का संचालन हो रहा था। वर्तमान में उत्पाद विभाग ही दुकानों का संचालन कर रहा है और सभी दुकानों के बाहर होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है।

Read Also- Jharkhand Fake Certificate Case : फर्जी Birth Certificate का खेल बेनकाब, नगर निगम ने की छापेमारी, दुकान सील

Related Articles

Leave a Comment