PALAMU: पलामू थाना क्षेत्र के पांडू स्थित महालक्ष्मी ज्वेलर्स में चोरों ने सेंध लगा दी। बुधवार की रात चोर दुकान में घुसे और 50 लाख का सामान उड़ा लिया। चोर दुकान से 400 ग्राम सोना और 10 किलो चांदी ले गए। चोरों ने दुकान के शटर को भी अलग तरीके से जैक लगाकर उठाया। दुकान में बने लॉकर को गैस कटर से काटकर गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इसके बाद सामान समेटकर चलते बने। बताते चलें कि यह दुकान महूगांवा के रहने ओमप्रकाश सोनी और बाबूलाल सोनी की बताई जा रही है। इस संबंध में गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विगेश कुमार राय, पुलिस अंचल निरीक्षक रामाशीष पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
वहीं चोरी की घटना से आक्रोशित स्थानीय व्यापारियों ने बाजार में चौकीदार नियुक्त करने और पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की। लोगों का कहना है कि पांडू थाना बाजार से काफी दूर होने के कारण बाजार क्षेत्र असुरक्षित हो गया है। उन्होंने पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय को रेहला से पांडू बाजार के पास स्थानांतरित करने की भी मांग की।


