पलामू : छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में नक्सली हमले के शिकार हुए पलामू के सीआरपीएफ जवान महिमा शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव कमलकेडिया लाया गया, जहां पूरे सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। महिमा शुक्ला ने नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन में अपनी जान की आहुति दी। 11 फरवरी को दंतेवाड़ा में हुए आईईडी विस्फोट में महिमा शुक्ला गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनके दोनों पैर जख्मी हो गए थे। इलाज के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई।
नक्सल विरोधी अभियान में शहीद हुए महिमा शुक्ला
11 फरवरी को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में महिमा शुक्ला नक्सल विरोधी अभियान पर थे, जब वह आईईडी विस्फोट की चपेट में आ गए। यह धमाका इतना खतरनाक था कि उनके दोनों पैर बुरी तरह से घायल हो गए थे। उन्हें रायपुर स्थित अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां 10 दिनों तक उनका इलाज चला, लेकिन गुरुवार को उनकी मौत हो गई। महिमा शुक्ला के शहीद होने की खबर से पलामू जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उनके गांव कमलकेडिया में मातम छा गया है।
महिमा शुक्ला की अंतिम विदाई में उमड़ी भीड़
महिमा शुक्ला का पार्थिव शरीर उनके घर लाया गया, जहां उनके अंतिम संस्कार के समय हजारों लोग उपस्थित हुए। हर किसी की आंखों में आंसू थे और महिमा शुक्ला के शहीद होने पर लोगों ने ‘महिमा शुक्ला अमर रहे’ के नारे लगाए। इस मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह, पांकी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता, सीआरपीएफ आईजी साकेत कुमार सिंह, पलामू डीआईजी वाईएस रमेश और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे और शहीद जवान को सलामी दी।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
महिमा शुक्ला के अंतिम संस्कार में छत्तीसगढ़ पुलिस और पलामू प्रशासन के अधिकारियों ने भी शिरकत की। सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी और जिले के उच्च अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित थे और उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान, पूरे गांव में शहीद महिमा शुक्ला के योगदान को याद करते हुए उनकी बहादुरी की सराहना की गई।
शहीद महिमा शुक्ला की बहादुरी को सलाम
महिमा शुक्ला केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के हवलदार थे और नक्सल विरोधी अभियानों में लंबे समय से तैनात थे। उन्होंने हमेशा देश की सुरक्षा के लिए अपने कर्तव्यों को निभाया और अपनी जान की बाजी लगाई। महिमा शुक्ला की शहादत से पूरे पलामू जिले में एक भावनात्मक माहौल बन गया है। पूरे गांव ने शहीद महिमा शुक्ल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवारिजनों प्रति सहानुभूति व संवेदना जताई।