Home » Palamu Crime News : पलामू में पूर्व सैनिक और बैंककर्मी के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Palamu Crime News : पलामू में पूर्व सैनिक और बैंककर्मी के घर लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand Hindi News : चोरों ने घर की मालकिन को बेहोश कर ज्वेलरी और नगदी समेत 8 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति पर किया हाथ साफ।

by Rakesh Pandey
crime news
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
पलामू: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ला में चोरों ने एक पूर्व सैनिक और एक बैंककर्मी के घर को निशाना बनाया है। इस वारदात में लाखों की संपत्ति चोरी होने का अनुमान है। घटना शुक्रवार तड़के सुबह हुई, जिसकी जानकारी जागने के बाद परिवार को हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली जा रही है।

8 लाख से अधिक की ज्वेलरी गायब

बैंककर्मी एकलब्य कुमार के परिजनों के मुताबिक, चोरों ने सुबह करीब 3 बजे साइड गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया। इसके बाद हॉल के गेट में ड्रिल कर लॉक खोल दिया। चोरों ने स्टोर रूम में रखी तीन अलमारियों को चाबी से खोला और उनमें रखी सोने-चांदी की ज्वेलरी और नगदी समेत 8 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति लेकर फरार हो गए। हैरानी की बात यह है कि घर के सदस्यों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। आशंका जताई जा रही है कि चोरों ने घर की मालकिन को बेहोश कर दिया था, क्योंकि वह काफी देर तक अचेत अवस्था में रहीं।

पूर्व सैनिक के घर से भी चोरी

इसी घटना के दौरान, चोरों ने बैंककर्मी के घर से सटे पूर्व सैनिक संजय कुमार के घर को भी निशाना बनाया। उनके घर के पीछे का गेट तोड़कर चोर अंदर घुसे और ड्रेसिंग टेबल में रखे 3,000 रुपये नकद चुरा लिए। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है, क्योंकि कान्दू मुहल्ला गोरहो मंदिर के पास का यह क्षेत्र काफी सुनसान रहता है। पुलिस दोनों मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है।

Read Also- Dumka News : बारिश में दीवार गिरने से 7 साल के मासूम की मौत, बहन गंभीर

Related Articles

Leave a Comment