Home » Jharkhand Fake Certificate Case : फर्जी Birth Certificate का खेल बेनकाब, नगर निगम ने की छापेमारी, दुकान सील

Jharkhand Fake Certificate Case : फर्जी Birth Certificate का खेल बेनकाब, नगर निगम ने की छापेमारी, दुकान सील

Jharkhand Hindi News : सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : मेदिनीनगर नगर निगम ने फर्जी जन्म और अन्य प्रमाण पत्र बनाने के मामले में कचहरी परिसर में कार्रवाई की। बुधवार को निगम की टीम ने भारत फोटो स्टेट एवं ऑनलाइन सेंटर पर छापेमारी कर कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए। इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया और मौके से परवेज इकबाल को हिरासत में लेकर शहर थाना भेज दिया गया।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई

नगर निगम को सूचना मिली थी कि कचहरी की कई दुकानों में फर्जी प्रमाण पत्र तैयार किए जा रहे हैं। इसके बाद सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया। कई दुकानों की जांच के दौरान भारत फोटो स्टेट सेंटर से बड़ी संख्या में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र और अन्य एडिटेड दस्तावेज बरामद हुए।

दुकान सील, आरोपी हिरासत में

कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए दस्तावेजों में वर्ष 2012 का एक प्रमाण पत्र भी एडिटेड रूप में मिला, जब समीर एस नगर आयुक्त थे। मौके पर मौजूद परवेज इकबाल को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

नगर निगम ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी

सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि फर्जी सर्टिफिकेट तैयार करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। नगर निगम टीम ने स्पष्ट किया कि मामले की जांच पूरी होने के बाद आगे कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

Read Also- Jharkhand Cyber Crime : साइबर ठगी के शिकंजे में 40 बैंक अकाउंट : CID की ताबड़तोड़ कार्रवाई

Related Articles

Leave a Comment