Palamu: झारखंड के पलामू जिले के मनातू थाना क्षेत्र अंतर्गत रंगेया गांव के धांगरडीह टोला में सोमवार को सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक बुजुर्ग का शव उसके घर के बाहर पड़ा मिला। मृतक की पहचान करीब 60 वर्षीय फागुनी के रूप में हुई है, जो गांव में ओझा-गुणी का काम करते थे।परिजनों के अनुसार सुबह घर से बाहर निकलने पर फागुनी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा मिला। शरीर पर लाठी-डंडों से हमले के स्पष्ट निशान थे।

घटना की जानकारी मिलते ही स्वजनों में चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण मौके पर जुट गए।सूचना पर मनातू थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीनगर भेज दिया। थाना प्रभारी विक्की कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला पीट-पीटकर हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस सभी संभावित कारणों पर जांच कर रही है।
प्रारंभिक जांच में आपसी दुश्मनी या पुरानी रंजिश को हत्या की वजह माना जा रहा है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।गौरतलब है कि यह इलाका नक्सल प्रभावित क्षेत्र माना जाता है, जिससे घटना के बाद गांव में भय का माहौल है। वहीं परिजनों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले में शामिल आरोपितों को जल्द पकड़ा जाएगा।

