पलामूः पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 (Panchayat Advancement Index 1.0) पर ए+ ग्रेड हासिल करने की मंशा से एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस एक दिवसीय कार्यशाला में उप विकास आयुक्त (DDC) मो. जावेद हुसैन ने अधिकारियों व जनता को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हम भी लोहरदगा और खूंटी जैसे जिलों की तरह A+ ग्रेड प्राप्त कर सकते हैं। हमारी इच्छाशक्ति ही हमें रास्ता दिखाएगी।
यह कार्यशाला पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति भवन, डालटनगंज में आयोजित की गई थी, जिसमें जिले के पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भाग लिया।
स्थायी विकास लक्ष्यों से जुड़ा है पंचायत सूचकांक
डीडीसी ने बताया कि Panchayat Advancement Index 1.0, सतत विकास लक्ष्य (SDG) के स्थानीयकरण से जुड़ा हुआ है और यह नीचे से ऊपर (Bottom-up) की प्रक्रिया पर आधारित है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा शून्य से शिखर तक की है, जो कठिन ज़रूर है, परंतु असंभव नहीं।
‘मांझी: द माउंटेन मैन’ और सहारा रेगिस्तान से प्रेरणा
कार्यशाला की शुरुआत में डीडीसी जावेद हुसैन ने फिल्म का उदाहरण देते हुए श्रोताओं से पूछा कि क्या किसी ने ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ फिल्म देखी है? अधिकांश लोगों ने नहीं देखी थी। इसके बाद उन्होंने सहारा रेगिस्तान पर आधारित एक 7 मिनट की प्रेरणादायक वीडियो क्लिप दिखाई, जिसमें बताया गया कि कैसे विषम परिस्थितियों में भी लोग न सिर्फ़ जीते हैं, बल्कि आगे बढ़ते भी हैं।
इसके बाद हुसैन ने कहा कि पलामू के लोगों को भी इसी जज्बे से सीख लेकर पंचायत उन्नति सूचकांक में A+ हासिल करने की दिशा में काम करना चाहिए।
अभी भी A+ या A से दूर हैं पलामू की पंचायत
कार्यशाला में एक मास्टर ट्रेनर ने जानकारी दी कि पलामू के 265 पंचायतों में से कोई भी पंचायत A+ या A श्रेणी में नहीं है। सभी पंचायत 9 मानकों पर शून्य स्थिति में हैं।
उन्होंने बार-बार कहा कि पंचायतों ने अच्छा कार्य किया है, लेकिन उनका डेटा पोर्टल पर अपलोड नहीं हुआ है। उन्होंने यह बात 6 बार दोहराई, जिससे हॉल में कानाफूसी शुरू हो गई कि डेटा एंट्री से किसने रोका?
क्या कहते हैं 2022-23 के आँकड़ें
यह कार्यशाला वर्ष 2022-23 के आँकड़ों पर आधारित थी, जिसमें पलामू के पंचायतों का प्रदर्शन औसतन 40 से 60 अंकों के बीच रहा था। इस आंकड़ें के अनुसार, गांव स्वास्थ्य (Village Health) के क्षेत्र में औसतन 80+ स्कोर मिला। स्ट्रीट लाइट में LED उपयोग व अक्षय ऊर्जा (Renewable Energy) में 43 से 59 स्कोर और गरीबी मुक्त और आजीविका पंचायतों की श्रेणी में 67 से 76 अंक मिले। इसका अर्थ है कि अब भी 30% से अधिक आबादी पलायन करती है।
ब्लॉक स्तर पर भी होंगी कार्यशालाएं
जिला पंचायत राज पदाधिकारी विनय श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि अब ब्लॉक स्तर पर भी पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 को लेकर कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष, अपर समाहर्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
Also Read: Palamu News : झारखंड के पलामू में वज्रपात का कहर : चार लोगों की मौत, पढ़ें पूरी खबर…