Home » Palamu Police Action against JJMP Naxalite : पलामू में पुलिस ने JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत तीन के घर चपकाए इश्तेहार

Palamu Police Action against JJMP Naxalite : पलामू में पुलिस ने JJMP सुप्रीमो पप्पू लोहरा समेत तीन के घर चपकाए इश्तेहार

पुलिस ने घरों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी इश्तेहार लगाए, ताकि यह संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचे। इन इश्तेहारों में फरार नक्सलियों से कोर्ट में सरेंडर करने की अपील की गई है।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पलामू : झारखंड के पलामू जिले में सतबरवा पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ एक सख्त कदम उठाया है। शुक्रवार को पुलिस ने लातेहार जिले में फरार नक्सली संगठन जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहरा सहित तीन अन्य नक्सलियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाए। यह इश्तेहार उनके खिलाफ जारी वारंट के संदर्भ में लगाए गए हैं, जिनमें न्यायालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

इश्तेहार चिपकाने का उद्देश्य
पुलिस ने घरों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर भी इश्तेहार लगाए, ताकि यह संदेश हर व्यक्ति तक पहुंचे। इन इश्तेहारों में फरार नक्सलियों से कोर्ट में सरेंडर करने की अपील की गई है। साथ ही, यह चेतावनी भी दी गई है कि अगर वे अदालत में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्ति कुर्क की जा सकती है।

कौन-कौन से नक्सली हैं फरार?
सतबरवा थाना प्रभारी, विश्वनाथ कुमार राणा के अनुसार, इन आरोपियों में लवलेश जी उर्फ लवलेश गंझू, पप्पू लोहरा और शिव सिंह उर्फ शिव जी का नाम शामिल है। ये सभी जेजेएमपी के सक्रिय सदस्य हैं और लंबे समय से फरार चल रहे थे।

लवलेश जी – बालू गांव का रहने वाला लवलेश, कई मामलों में आरोपी है और लगभग डेढ़ वर्षों से फरार था। पुलिस ने उनके घर पर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाए।

पप्पू लोहरा – लातेहार के कोने गांव के निवासी पप्पू लोहरा पर कई गंभीर आरोप हैं और उनके खिलाफ न्यायालय में मामला चल रहा है।

शिव सिंह उर्फ शिव जी – गोदना गांव का निवासी शिव सिंह भी जेजेएमपी का सक्रिय सदस्य है, जिसके खिलाफ सतबरवा थाना में मामला दर्ज है।

पुलिस का सख्त संदेश
पुलिस ने इन नक्सलियों के परिवारों और गांववासियों से भी अपील की है कि वे इन फरार आरोपियों को न्यायालय में सरेंडर करने के लिए प्रेरित करें। पुलिस ने इस अभियान में बालूमाथ पुलिस की भी मदद ली है, ताकि इस क्षेत्र से नक्सलवाद की जड़ें कमजोर की जा सकें। बताया जाता है कि यह कार्रवाई पुलिस की नक्सलियों के खिलाफ चल रही अभियान का हिस्सा है, जिसमें लगातार दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles