Palamu Bike Thief Gang Busted : (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में पुलिस को वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश (Palamu Bike Thief Gang Busted ) किया है, जिसमें दो नाबालिगों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। गिरोह का एक सदस्य अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस अधीक्षक (SP) रिष्मा रमेशन ने शनिवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लंगरकोट पहाड़ी मंदिर के पास से एक बिना नंबर प्लेट की हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल चोरी हुई है।
संदिग्ध की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विशुनपुर गाँव के तीनमुहान पर एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा। पुलिस को देखते ही युवक ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उसे धर दबोचा। पूछताछ में उसने अपना नाम अभय कुमार (20), ग्राम ढेलहा बताया और स्वीकार किया कि इस चोरी में उसके दो नाबालिग दोस्त भी शामिल थे।
Palamu Bike Thief Gang Busted : आरोपी की निशानदेही पर बाइक बरामद
अभय की निशानदेही पर पुलिस ने दो हीरो स्प्लेंडर और एक हीरो सीडी डीलक्स सहित कुल तीन चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद कीं। गिरफ्तार किए गए अभय कुमार और दोनों नाबालिगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस गिरोह का एक अन्य सदस्य, अभिषेक सिंह उर्फ छोटू सिंह, फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
इस मामले में हुसैनाबाद थाने में प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर ली गई है। इस सफल छापेमारी में थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, उप-निरीक्षक रमण यादव और अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। यह कार्रवाई जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के जारी अभियान का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।