Home » Palamu Illegal Mining : पलामू पुलिस ने बिहार और नागालैंड के दो ट्रक किए जब्त, चालक गिरफ्तार, फर्जी चालान पर हो रही थी सरकारी राजस्व की चोरी

Palamu Illegal Mining : पलामू पुलिस ने बिहार और नागालैंड के दो ट्रक किए जब्त, चालक गिरफ्तार, फर्जी चालान पर हो रही थी सरकारी राजस्व की चोरी

by Anand Mishra
Palamu Police Action
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले में पुलिस ने अवैध खनन और सरकारी राजस्व की चोरी करने वाले एक बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने बिहार और नागालैंड के दो ट्रक जब्त किए हैं और उनके दो चालकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जिले की एसपी रिष्मा रमेशन ने रविवार को इस कार्रवाई की जानकारी दी।

Also Read : Palamu Newborn Rescue : गरीबी व कैंसर से जूझ रही मां ने नवजात को बेचा, सीएम हेमंत सोरेन की पहल पर पुलिस ने किया रेस्क्यू

वाहन व क्रशर मालिक चला रहे थे सिंडिकेट

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि कुछ वाहन मालिक और क्रशर संचालक मिलकर एक सिंडिकेट चला रहे हैं। वे मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से खनिज का फर्जी चालान लेकर पलामू-गढ़वा के क्रशरों से लोडिंग कर रहे थे। इस सूचना पर, 5 सितंबर को छतरपुर थाना क्षेत्र में अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए एक विशेष जांच अभियान चलाया गया। इसी दौरान नावा बाजार की तरफ से आ रहे दो ट्रकों (एनएल 01एबी 1153 और बीआरओ आईजीएन 4204) को रोककर उनकी जांच की गई।

Also Read : Dumka Dead Body Found : दुमका के शिकारीपाड़ा में मिला दो दिन से लापता व्यक्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस

मध्यप्रदेश के चालान पर कई बार ढुलाई

जांच में पता चला कि झारखंड की तुलना में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का चालान सस्ता है और उस पर परिवहन के लिए अधिक समय भी मिलता है। इसी का फायदा उठाकर ट्रक एक ही चालान पर पलामू-गढ़वा से कई बार लोडिंग कर रहे थे, जिससे सरकार को भारी राजस्व का नुकसान हो रहा था।

अन्य के खिलाफ गहन जांच : एसपी

पुलिस ने दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया और उनके चालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार चालकों की पहचान बिहार के भोजपुर जिले के लाल बहादुर शाह (31) और जहानाबाद जिले के श्याम किशोर (27) के रूप में हुई है। एसपी ने बताया कि इस मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए गहनता से जांच की जा रही है। इस सफल अभियान में छतरपुर थाना पुलिस की टीम शामिल थी।

Related Articles