Palamu (Jharkhand): मंगलवार देर शाम पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जपला-छतरपुर मुख्य सड़क पर चौहान मोड़ के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर ने एक 19 वर्षीय युवक की जिंदगी छीन ली। इस दर्दनाक हादसे में हैदरनगर थाना क्षेत्र के बहेरा हरिजनवां टोला गांव निवासी रघुवर राम के पुत्र गोल्डन राम (19) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतनी भयावह थी कि जिसने भी देखा, वह सिहर उठा।
रफ्तार के कहर ने छीनी युवा जिंदगी
जानकारी के अनुसार, गोल्डन राम छतरपुर की ओर से अपनी बाइक से जपला की दिशा में जा रहा था। इसी दौरान, जपला की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार बाइक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं और गोल्डन राम सड़क पर गिर पड़ा। स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल उसे अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी बाइक सवार मौके से फरार, पुलिस जांच में जुटी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर के बाद दूसरी बाइक पर सवार व्यक्ति भी घायल हो गया था, लेकिन वह अपनी मोटरसाइकिल लेकर मौके से फरार होने में कामयाब रहा। इस घटना ने एक बार फिर तेज रफ्तार के कहर और सड़कों पर बढ़ती लापरवाही को उजागर कर दिया है।
परिजनों को सांत्वना, पुलिस कर रही छानबीन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। अंचल पदाधिकारी पंकज कुमार भी अस्पताल पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी मदद दिलाने का आश्वासन दिया। पुलिस ने घटनास्थल से दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है और दूसरी फरार बाइक के चालक के बारे में जानकारी जुटाने के लिए गहन छानबीन शुरू कर दी है। इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर फैला दी है और सड़क सुरक्षा नियमों के पालन की आवश्यकता पर एक बार फिर जोर दिया है।

