Home » Palamu : शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत, दो दोस्त गंभीर घायल

Palamu : शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत, दो दोस्त गंभीर घायल

by Mujtaba Haider Rizvi
A young man died and two friends were seriously injured in a road accident in Palamu while distributing wedding cards
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Palamu: नेशनल हाईवे-39 पर रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा सतबरवा थाना क्षेत्र के खामडीह गांव में बंगला स्कूल के पास हुआ।

बताते हैं कि तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर दोस्त की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे। इसी दौरान, एक वाहन को ओवरटेक करने के बाद सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े।

हादसे में अंजय उरांव (निवासी कुलिया गांव) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अंशु उरांव और पंकज उरांव गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए एमएमसीएच, मेदिनीनगर में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया गया है कि अंशु उरांव की शादी आगामी 20 फरवरी को होने वाली थी।

तीनों युवक मजदूरी का काम करते थे और कुछ दिन पहले ही मुंबई से लौटे थे। वे अंशु की बहन के घर रजडेरवा गांव शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही सतबरवा थाना की पेट्रोलिंग टीम में शामिल एएसआई सुखसागर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने अंजय उरांव को मृत घोषित कर दिया।

इधर, स्थानीय स्तर पर यह भी चर्चा है कि हादसे से पहले तीनों युवकों ने रास्ते में शराब का सेवन किया था, हालांकि पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है।

Read Also: Palamu Arrest News : झारखंड के पलामू में अपने गांव में छिपा था हार्डकोर नक्सली, पुलिस के हत्थे चढ़ा

Related Articles

Leave a Comment