Palamu (Jharkhand): झारखंड के पलामू जिले में सड़क हादसे लगातार लोगों की जान ले रहे हैं। शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अगस्त महीने के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए। उपायुक्त समीरा एस की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) जितेंद्र यादव ने बताया कि अगस्त में कुल 14 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 12 लोगों की जान चली गई और 8 लोग घायल हुए।
उपायुक्त ने सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या पर चिंता व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने खासकर ‘ब्लैक स्पॉट’ (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) की पहचान करने और सड़कों पर अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया।
वाहन जांच से हुई लाखों की वसूली
बैठक में डीटीओ ने बताया कि अगस्त महीने में चलाए गए विशेष वाहन जांच अभियान के तहत 596 वाहनों की जांच की गई। इस दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 537 वाहनों से जुर्माने के तौर पर 14 लाख 63 हजार 750 रुपए की वसूली की गई।
इसके अलावा, डीसी ने सभी थाना प्रभारियों को वाहनों में लगे प्रेशर हॉर्न की जांच करने और स्कूलों में छात्रों के बीच सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए। एसपी रीष्मा रमेशन ने सड़क पर बने स्पीड ब्रेकरों को ऐसा बनाने पर जोर दिया ताकि वे दूर से ही दिखाई दे सकें।
Read Also: RANCHI SPORTS NEWS: डॉ. करमा उरांव स्मृति फुटबॉल टूर्नामेंट का आगाज, जानें क्या कहा कृषि मंत्री ने