Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत तुकबेरा पंचायत स्थित सरौना गांव में बुधवार शाम दुखद हादसा हुआ। गांव निवासी 30 वर्षीय मालती देवी, पत्नी उपेंद्र ठाकुर, की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई।
चापाकल के पास गाय का बच्चा ला रही थी अंदर
जानकारी के अनुसार, बुधवार की शाम तेज बारिश हो रही थी। इसी दौरान मालती देवी अपने घर के सामने स्थित चापाकल के पास बंधे गाय के बच्चे को अंदर लाने गई थीं। अचानक आकाशीय बिजली गिरी और वे उसकी चपेट में आ गईं। घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गई।
पुलिस जांच और पोस्टमॉर्टम
घटना की सूचना मिलते ही नावा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल, डाली भेजा। गुरुवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। इस हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है।