Home » पापा CM की कुर्सी पर तो, बेटा डिप्टी CM की

पापा CM की कुर्सी पर तो, बेटा डिप्टी CM की

CM एम के स्टालिन के पिता एम करुणानिधि (M.Karunanidhi) साल 2009 में CM थे, तब सीनियर स्टालिन को भी Deputy CM बनाया गया था।

by Reeta Rai Sagar
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

चेन्नई : तमिलनाडु के कैबिनेट में फेरबदल की खबरें हैं। इस बार 4 विधायकों को मंत्री पद का कार्यभार सौंपा गया है और 3 मंत्रियों को कैबिनेट से हटाया गया है। 28 सितंबर को तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि (R N Ravi) ने कैबिनेट में फेरबदल की मंजूरी दी थी। इसके बाद उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री (Deputy CM)) का पद मिला और 4 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

उदयनिधि कैबिनेट में पहले से ही युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री का पद संभाल रहे थे और आगे राज्यपाल से योजना और विकास विभाग भी आवंटित करने की सिफारिश की गई है। उदयनिधि के डिप्टी सीएम बनते ही स्टालिन ने 15 साल पुराने इतिहास को दोहराया है। दरअसल जब राज्य में एम के स्टालिन के पिता एम करुणानिधि (M.Karunanidhi) साल 2009 में CM थे, तब सीनियर स्टालिन को भी Deputy CM बनाया गया था।

कहा गया कि चूंकि उदयनिधि पहले से ही मंत्री पद पर थे, इसलिए उन्हें शपथ दिलाने की जरूरत नहीं है। रविवार को शपथ लेने वाले विधायकों में DMK (Dravid Munetra Kadgam) के वरिष्ठ नेता वी सेंथिलबालाजी, आर राजेंद्रन, गोवी चोझियान और एसएम नासर का नाम शामिल है।

राज्यपाल R N रवि की मौजूदगी में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। गौरतलब है कि वी सेंथिलबालाजी मनी लॉंड्रिंग के केस में जमानत पर बाहर आए हैं। सेंथिलबालाजी को बिजली, मद्य निषेध और उत्पाद शुल्क मंत्री, गोवी चोझियान को उच्च शिक्षा विभाग, एसएम नासर को अल्पसंख्यक कल्याण और नॉन रेसिडेंट तमिल कल्याण मंत्री और आर राजेंद्रन को पर्यटन विभाग दिया गया।

Related Articles