Home » BPSC exam issues Bihar Band : बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ पप्पू यादव का आह्वान, 12 जनवरी को बिहार बंद

BPSC exam issues Bihar Band : बीपीएससी परीक्षा में अनियमितताओं के खिलाफ पप्पू यादव का आह्वान, 12 जनवरी को बिहार बंद

युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष कपिल देव यादव ने छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर निष्पक्ष तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित की जाए।

by Anurag Ranjan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

सहरसा : बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित 70वीं परीक्षा में हुए पेपर लीक और गंभीर अनियमितताओं के खिलाफ छात्रों के समर्थन में 12 जनवरी को बिहार बंद का ऐलान किया गया है। सांसद पप्पू यादव के नेतृत्व में यह आंदोलन आयोजित किया जा रहा है, जिसमें युवा शक्ति के कार्यकर्ता भी सहरसा में बंद का आयोजन करेंगे।

जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष रंजन यादव ने व्यापारी वर्ग से अपील करते हुए कहा कि यह आंदोलन किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि छात्रों और उनके भविष्य के लिए है। उन्होंने कहा, “बिना पेपर लीक के प्रतियोगिता परीक्षा हो, इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर इस बिहार बंद को सफल बनाना चाहिए।”

छात्रों के भविष्य के लिए संघर्ष, 12 जनवरी को एकजुट हों

युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष कपिल देव यादव ने छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि बीपीएससी परीक्षा को रद्द कर निष्पक्ष तरीके से पुनः परीक्षा आयोजित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यह आंदोलन स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर आधारित है, “उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो।” कपिल देव ने सभी शहरवासियों से अपील की कि वे छात्रों के हक और न्याय के लिए इस बंदी को सफल बनाएं।

प्रशासनिक व्यवस्था की पारदर्शिता का सवाल

शिक्षाविद् कमलेश्वरी यादव और शशिभूषण यादव ने भी इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि यह केवल छात्रों के भविष्य का सवाल नहीं, बल्कि बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था की साख और पारदर्शिता से जुड़ा हुआ है। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि छात्रों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनकी लड़ाई उनके हक और न्याय के लिए जारी रहेगी।

Read Also: JEE-Advanced : जेईई-एडवांस्ड में अटेंप्ट की संख्या घटाने के खिलाफ याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट सहमत

Related Articles