Home » Jamshedpur News : परमजीत कौर दोबारा बनीं गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान

Jamshedpur News : परमजीत कौर दोबारा बनीं गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा की प्रधान

by Rakesh Pandey
pramjeet kaur
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : गोलपहाड़ी गुरुद्वारा सिख स्त्री सत्संग सभा ने रविवार को एक बार फिर परमजीत कौर पर अपना विश्वास जताया और उन्हें सर्वसम्मति से प्रधान पद के लिए दोबारा चुन लिया। परमजीत कौर का नया कार्यकाल वर्ष 2025 से 2028 तक रहेगा। उनकी इस जीत के बाद गुरुद्वारा परिसर में मौजूद संगत ने उनका जोरदार स्वागत किया।

सभी को साथ लेकर चलूंगी : परमजीत कौर

प्रधान चुने जाने के बाद परमजीत कौर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जिस प्रकार उन्होंने पिछले कार्यकाल में सभी के सहयोग से अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया, उसी प्रकार इस बार भी वह सभी को साथ लेकर गुरु घर की सेवा जारी रखेंगी। बता दें कि परमजीत कौर सेंट्रल सिख स्त्री सत्संग सभा में भी सहायक महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रही हैं।

Jamshedpur News : संगत ने दी सर्वसम्मति, जताया विश्वास

इस अवसर पर महासचिव बलविंदर कौर, चेयरमैन गुरमीत कौर, कोषाध्यक्ष त्रिपता कौर, सलाहकार सह ऑडिटर जसविंदर कौर, ग्रंथी बीबी गुरमीत कौर, सोनी कौर, राजवंत कौर, जिंदर कौर, राज कौर, सुखविंदर कौर, मंजीत कौर, गुरमीत कौर (स्वीटी), बेवी कौर, रीटा कौर, आशा कौर सहित सभा की अन्य सदस्यों ने परमजीत कौर के नाम पर अपनी सर्वसम्मति प्रदान की। इस दौरान गुरुद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, गुरचरण सिंह टीटू, रंजीत सिंह मठारू, सविंदर सिंह, सुरजीत सिंह, कीर्तनी मनप्रीत सिंह, सिख नौजवान सभा के प्रधान तरणदीप सिंह, अमन, बॉबी, आकाश सहित काफी संख्या में संगत उपस्थित थी और उन्होंने परमजीत कौर को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी।

Read Also- Jamshedpur Tuiladungri Gurudwara New Pradhan : सतबीर सिंह सत्ते बने टुइलाडुंगरी गुरुद्वारा के नए प्रधान, सर्वसम्मति से मिली जिम्मेदारी

Related Articles

Leave a Comment