नई दिल्ली: Paris Olympic 2024 Javelin Throw : पेरिस ओलंपिक का 11वां दिन भारत के लिए कई मायने में अच्छा रहा है। मंगलवार को गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया। क्वालिफाइंग राउंड में उन्होंने अपना पहला ही थ्रो 89.34 मीटर का फेंका।
यह नीरज का इस सीजन में बेस्ट थ्रो था। वहीं नीरज के प्रतिद्वंद्वी ग्रेनाडा (दक्षिण-पूर्वी कैरेबियाई सागर का द्वीप) के एंडरसन पीटर्स ने 88.63 मीटर और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 86.59 मीटर का थ्रो फेंका और फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया।
क्वालिफाइंग राउंड में उम्मीद के मुताबिक ही नीरज का प्रदर्शन रहा और वे पहले नंबर पर रहे। ऐसे में अब फाइनल में उन पर निगाहें रहेंगी। वे पेरिस ओलंपिक में गोल्ड मेडल के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।
Paris Olympic 2024 Javelin Throw: विनेश सेमीफाइल में पहुंचीं
मंगलवार का दिन कुश्ती में भी भारत के लिए अच्छा रहा। भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट 50 किलोवर्ग वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच को हराया। ऐसे में विनेश से भी मेडल की उम्मीद जताई जा रही है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला आज रात 10.15 बजे क्यूबा की पहलवान गुजमान लोपेजी से होगा।
Paris Olympic 2024 Javelin Throw: हॉकी के सेमीफाइनल में आज जर्मनी से भिड़ेगा भारत
पेरिस ओलंपिक में भारत की जिस टीम ने अपने प्रदर्शन से सबसे अधिक चौंकाया है, वह हॉकी टीम रही है। भारत और जर्मनी के बीच मेंस हॉकी का पहला सेमीफाइनल मैच मंगलवार को 10.30 बजे से खेला जाएगा। अगर भारतीय टीम जीती तो 44 साल बाद ओलंपिक हॉकी के फाइनल में पहुंचेगी। इससे पहले इंडिया ने 1980 के मॉस्को ओलंपिक में फइनल खेला था। आज के मैच में सभी की नजरें कप्तान हरमनप्रीत की ओर रहेंगी, क्योंकि वे इस ओलंपिक में टॉप स्कोरर हैं। इसके बाद भारत की दीवार यानी गोलकीपर श्रीजेस से भी पूरी उम्मीदें हैं, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल मैच में ब्रिटेन के खिलाफ 11 पेनाल्टी कॉर्नर सेव किए थे। ऐसे में यह बेहद रोमांचक मुकाबला होने वाला है।