Home » Parliament Winter Session: अधीर रंजन समेत विपक्ष के 33 सांसद पूरे सत्र के लिए हुए निलंबित

Parliament Winter Session: अधीर रंजन समेत विपक्ष के 33 सांसद पूरे सत्र के लिए हुए निलंबित

by The Photon News Desk
Parliament Winter Session
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली/Parliament Winter Session : संसद (Parliament) की सुरक्षा में चूक को लेकर सोमवार 18 दिसंबर) को संसद में जमकर हंगामा हुआ। 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही शुरू हाेते ही कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने कम्युनिकेशंस बिल 2023 पेश किया। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने नारेबाजी शुरू करते हुए तख्तियां लहराईं। इस बीच लोकसभा स्पीकर ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी समेत 30 सांसदों को लोकसभा के शीतकालीन सत्र से निलंबित कर दिया।

Parliament Winter Session

जबकि तीन सांसदों को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया है। इसके अलावा 13 विपक्षी सांसदों को पहले ही पूरे सत्र से निलंबित किया जा चुका है। दरअसल विपक्षी दल लगातार लोकसभा की सुरक्षा में सेंध के मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में बयान देने की मांग कर रहे हैं। आज भी संसद शुरू हाेने के साथ ही विपक्षी सांसद अपनी मांग काे लेकर हंगामा करने लगे। इसे देखते हुए संसद काे पहले दाे बजे फिर शाम 4.30 बजे के लिए स्थगित कर दिया गया।

Parliament Winter Session : सदन में तख्तियां लाने पर नाराज हुए स्पीकर

हंगामे के बीच स्पीकर ओम बिड़ला ने कहा कि संसद (Parliament) की सुरक्षा चूक मामले में उच्चस्तरीय जांच जारी है। मामले में जांच कमेटी गठित की गई है। उन्हाेंने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस घटना को लेकर राजनीति हो रही है। सदन में लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत ही चर्चा होनी चाहिए। सदन में नारेबाजी करना, तख्तियां लाना, विरोध करते हुए वेल में आना, आसंदी के पास आना ठीक नहीं है। देश के लोग भी इस आचरण को पसंद नहीं करते। लोकसभा से जिन सांसदों को सस्पेंड किया गया है, उनका सुरक्षा में चूक मामले से संबंध नहीं है।

Parliament Winter Session इन सांसदों को किया गया निलंबित:

अधीर रंजन चौधरी के अलावा, अपूर्वा पोद्दार, प्रसून बनर्जी, मोहम्मद वसीर, जी सेलवम, सीएन अन्नादुरैय, डॉ टी सुमती, के नवासकानी, के वीरस्वामी, एनके प्रेमचंद्रन, सौगत रॉय, शताब्दी रॉय, असिथ कुमार मल, कौशलेंद्र कुमार, एनटो एंटनी, एस एस पलनामनिक्कम, तिरुवरुस्कर (Su. Thirunavukkarasar), प्रतिमा मंडल, काकोली घोष, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, एस राम लिंगम, के सुरेश, अमर सिंह, राजमोहन उन्नीथन, गौरव गोगोई और टीआर बालू को निलंबित किया गया।
ये 30 सांसद हंगामे के चलते सस्पेंड हुए हैं वहीं के. जयकुमार, विजय वसंत और अब्दुल खालिक को विशेषाधिकार समिति की रिपोर्ट आने तक निलंबित किया गया।

खड़गे ने लिखी चिट्ठी, कहा निलंबन वापस हाे:

टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन के सस्पेंशन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ को लिखा है। इसमें उन्होंने कहा कि डेरेक काे सस्पेंड करना संसदीय परंपरा का उल्लंघन है। डेरेक समेत 14 सांसदों (13 लोकसभा और एक राज्यसभा) को 14 दिसंबर को पूरे सत्र से निलंबित कर दिया गया था।

RAED ALSO : Dawood Ibrahim कराची के अस्पताल में भर्ती, जहर दिए जाने की चर्चा… जानें पूरा मामला

Related Articles