Home » Parliament Security Breach: संसद में फर्जी आधार दिखाकर घुसते हुए पकड़े गए तीन लोग, भेजे गए हवालात

Parliament Security Breach: संसद में फर्जी आधार दिखाकर घुसते हुए पकड़े गए तीन लोग, भेजे गए हवालात

by Rakesh Pandey
Parliament Security Breach
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : Parliament Security Breach: संसद में अवैध तरीके से घुसपैठ की कोशिश करते हुए तीन लोग पकड़े गए हैं। ये तीनों फर्जी आधार कार्ड दिखाकर संसद भवन में अनाधिकार प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि ये तीनों प्रवेश करने में सफल नहीं हो सके और पकड़ लिए गए।

Parliament Security Breach: तीनों आरोपित हैं मजदूर

संसद में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घुसने की कोशिश करने वाले तीनों आरोपित मजदूर हैं जिन्हें सीआईएसएफ द्वारा पकड़ लिया गया। तीनों मजदूर डी वी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के तरफ से आईजी 7 और एमपी लाउंज के निर्माण कार्य में लिए लगे हुए थे।

Parliament Security Breach: ऐसे आए पकड़ में

संसद भवन में फर्जी आधार कार्ड दिखाकर तीन लोग अंदर जा रहे थे। सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ जवानों को उनपर शक हो गया। शक होने पर मजदूरों की जांच की गई। जांच के दौरान तीनों मजदूरों की पहचान कासिम, मोनिस और शोएब के रूप में हुई है।

Parliament Security Breach: पुलिस थाने को सौंपा गया, हो रही जांच

तीनों मजदूरों को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें संसद मार्ग स्थित पुलिस स्टेशन के सुपुर्द कर दिया गया है। अब जांच में उनसे यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि किस नीयत से वे संसद में घुसने की कोशिश कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने फर्जी आधार कार्ड किसकी मदद से बनवाया। इसमें किसी गिरोह या राष्ट्रीय अथवा अंतराष्ट्रीय अपराधिक संगठनों की संलिप्तता तो नहीं।ऐसे अनेक प्रश्न जांच के दायरे में आ सकते हैं।

Read Also-अब सीआईएसएफ के 3300 जवान संभालेंगे संसद भवन की सुरक्षा

Related Articles