Jamshedpur : परसुडीह थाना क्षेत्र के मकदमपुर 2 नंबर लाइन में एक पुराने विवाद में मारपीट और तोड़फोड़ के मामले में थाना पुलिस तहकीकात में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आरोपियों को चिन्हित करने के बाद गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है।
परसुडीह में मंगलवार की शाम को पुराने विवाद ने तूल पकड़ लिया था। झामुमो के केंद्रीय सदस्य मुनव्वर हुसैन और अख्तर उर्फ़ चीकू के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई थी कि दोनों पक्षों के समर्थक आमने-सामने आ गए थे। देखते ही देखते इलाके में हंगामा, पथराव और तोड़फोड़ शुरू हो गई थी।
गौरतलब है कि दुर्गा पूजा की नवमी और दशमी के दिन भी दोनों के बीच झड़प हुई थी। इसके बाद क्षेत्र में पुलिस बल तैनात किया गया था। मंगलवार शाम विवाद फिर भड़क गया और पहले मनोहर हुसैन व उनके बेटे के साथ मारपीट की गई थी। इसके बाद मनोहर के समर्थक करीब 20 से 25 की संख्या में चीकू के घर पहुंचे और वहां जमकर तोड़फोड़ की थी।
घटना में घर की खिड़कियां, दरवाजे, सीसीटीवी कैमरे सहित आसपास की दुकानों को नुकसान पहुंचा है। चीकू ने बताया कि इस हमले में लगभग 50 हजार से 1 लाख रुपये की क्षति हुई है।
दोनों पक्षों के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।


