Home » Jharkhand High Court Advocate Accident : झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता की मांडू में सड़क हादसे में मौत, पत्नी व पुत्री घायल

Jharkhand High Court Advocate Accident : झारखंड हाइकोर्ट के अधिवक्ता की मांडू में सड़क हादसे में मौत, पत्नी व पुत्री घायल

by Anand Mishra
Jharkhand High Court Advocate Accident
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Ramgarh (Jharkhand) : झारखंड के रामगढ़ जिले में मांडू प्रखंड क्षेत्र के प्रदीप होटल के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग-33 पर मंगलवार की देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में रांची हाईकोर्ट के अधिवक्ता प्रणय सिन्हा (50 वर्ष) की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और पुत्री घायल हो गई हैं। बताया जाता हैं कि वे अपने परिवार के साथ छठ पूजा में शामिल होकर बिहार से रांची लौट रहे थे। वे बिहार के नवादा जिले के निवासी थे।

अनियंत्रित होकर पलटी कार

अधिवक्ता प्रणय सिन्हा अपनी पत्नी और पुत्री के साथ हुंडई आई 20 कार (बीआर01एफजी /3438) से नवादा से रांची लौट रहे थे। देर रात मांडू स्थित प्रदीप होटल के पास एनएच पर उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इस वजह से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

विधि जगत में शोक

घटना की सूचना मिलते ही मांडू थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को मांडू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को रामगढ़ सदर अस्पताल रेफर किया गया, जहां डाक्टरों ने अधिवक्ता प्रणय सिन्हा को मृत घोषित कर दिया। अधिवक्ता की असामयिक मौत से विधि जगत में शोक की लहर है।

Related Articles

Leave a Comment