Home » Jamshedpur News: पटमदा में अवैध खनन माफिया का बवाल, ट्रैक्टर छुड़ाकर हो गए फरार, मामले की जांच शुरू

Jamshedpur News: पटमदा में अवैध खनन माफिया का बवाल, ट्रैक्टर छुड़ाकर हो गए फरार, मामले की जांच शुरू

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : पटमदा में अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे प्रशासनिक अमले पर खनन माफिया ने हमला कर दिया था। बुधवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा क्षेत्र में अंचलाधिकारी (सीओ) और उनकी टीम को लाठी-डंडों से लैस असामाजिक तत्वों ने घेर लिया था। हालात इतने बिगड़ गए कि चौकीदारों को अपनी जान बचाने के लिए भागना पड़ा, जबकि, माफिया जब्त किया गया ट्रैक्टर छुड़ाकर फरार हो गए। अब मामले की जांच शुरू हो गई है। गुरुवार को पुलिस इस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है।

सीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध पत्थरों की ढुलाई की जा रही है। सूचना के आधार पर वे बुधवार सुबह करीब पांच बजे बामणी चौक से आगे ठनठनी घाटी की ओर पहुंचे। उनके साथ चौकीदार सनातन सिंह और सुरेश हांसदा मौजूद थे। टीम ने पत्थरों से लदे एक ट्रैक्टर को रोककर पूछताछ शुरू की और चालक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया।इसी दौरान ट्रैक्टर पर सवार मजदूर मौके से फरार हो गए। सीओ ने ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ले जाने का निर्देश दिया।

चौकीदारों को ट्रैक्टर में बैठाया गया और सीओ अपनी गाड़ी से पीछे चलने लगे। लेकिन बामणी चौक के पास चालक ने ट्रैक्टर को थाने की ओर ले जाने के बजाय दूसरी दिशा में मोड़ दिया। विरोध करने पर चालक ने हंगामा शुरू कर दिया।कुछ ही देर में पांच-छह लोग वहां पहुंच गए और ट्रैक्टर छोड़ने का दबाव बनाने लगे। सीओ की सख्ती के बाद ट्रैक्टर को दोबारा थाने की ओर बढ़ाया गया, लेकिन करीब 500 मीटर आगे तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह हमलावर वहां पहुंच गए।

सभी के हाथों में लाठी-डंडे थे। उन्होंने ट्रैक्टर को घेर लिया और चौकीदारों पर हमला कर दिया।स्थिति इतनी भयावह हो गई कि चौकीदारों को ट्रैक्टर के हुड पर चढ़कर जान बचानी पड़ी। जब सीओ बीच-बचाव के लिए आगे आए तो हमलावरों ने उनके साथ भी धक्का-मुक्की की और सड़क किनारे रोक लिया। इसी अफरा-तफरी के बीच ट्रैक्टर चालक जब्त वाहन लेकर फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही पटमदा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छापेमारी शुरू की, लेकिन तब तक आरोपी और ट्रैक्टर दोनों गायब हो चुके थे।

अंचलाधिकारी की लिखित शिकायत पर बामणी गांव निवासी आसमान सिंह, भाजपा के पटमदा मंडल अध्यक्ष वासुदेव मंडल और दिवाकर मंडल सहित तीन नामजद तथा तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। ट्रैक्टर चालक का जब्त मोबाइल फोन पुलिस को सौंप दिया गया है।पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं, भाजपा नेता वासुदेव मंडल ने आरोपों को राजनीतिक साजिश बताते हुए खुद को निर्दोष बताया है।

Related Articles

Leave a Comment