Home » पतंजलि परिवार शहर के विभिन्न संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को सिखाएगा योग

पतंजलि परिवार शहर के विभिन्न संस्थानों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लोगों को सिखाएगा योग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: पतंजलि योग परिवार की ओर से विश्व योग दिवस के अवसर पर पूरे शहर भर में योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसकी जानकारी पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि विश्व योग दिवस के दिन पतंजलि योग परिवार के योग शिक्षक शहर के विभिन्न संस्थानों, पार्क ,मंदिरों एवं विद्यालयों में लोगों को योग सिखायेंगे।


उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पतंजलि से प्रशिक्षित योग शिक्षकों द्वारा लोगों को योग सिखाया जायेगा।संगठन के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिले में पतंजलि भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी अजय कुमार झा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बर्मामाइंस में मुख्य कार्यक्रम आयोजित होगी।

जबकि पतंजलि द्वारा प्रशिक्षित योग शिक्षकों के देखरेख में शहर के विभिन्न स्कूल-कॉलेज, संस्थानों, पार्क और मंदिरों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इसी क्रम में टाटा मोटर्स का मुख्य कार्यक्रम टेल्को रीक्रिएशन क्लब में, टाटा मोटर्स हेल्थ सेंटर, इंडियन स्टील एवं वायर प्रोडक्ट्स, आशियाना ब्रह्मानंद,कामधेनु इनक्लेव टेल्को, विजया गार्डन,घरौंदा इनक्लेव मानगो, जेपी विद्यालय मानगो, भारती शिक्षा संस्थान,सभी प्रखंडों में आयुष विभाग द्वारा स्थापित वैलनेस सेंटर, विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय, नीलडीह पार्क, जुबली पार्क,गुड़िया मैदान बिरसानगर, एग्रिको ट्रांसपोर्ट मैदान, गांधी घाट पार्क मानगो, रॉकेट पार्क टेल्को, पर्यावरण पृथ्वी पार्क मानगो समेत शहर के मंदिर जैसे बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी मंदिर में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।उन्होंने बताया कि इसके अलावा जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न विद्यालयों एवं संस्थानों में योग दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

Related Articles