Home » Jharkhand News: पाथरा पंचायत बना राष्ट्रीय मॉडल, अरुणाचल प्रदेश की टीम ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा

Jharkhand News: पाथरा पंचायत बना राष्ट्रीय मॉडल, अरुणाचल प्रदेश की टीम ने किया आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा

by Mujtaba Haider Rizvi
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : भारत सरकार के पोषण अभियान के अंतर्गत चयनित सुपोषित ग्राम पंचायत पाथरा (बहरागोड़ा प्रखंड) का भ्रमण करने के लिए अरुणाचल प्रदेश की राज्य स्तरीय टीम जमशेदपुर पहुंची। टीम ने विशेष रूप से नाकदोहा और पांकीसोल आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान टीम ने बच्चों की वृद्धि निगरानी, आधारभूत संरचना, खाद्य विविधता और केंद्रों की साफ-सफाई का सूक्ष्म अवलोकन किया। टीम के सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम जिले में डीएमएफटी मद से आंगनबाड़ी केंद्रों को उपलब्ध कराए गए प्री-स्कूल किट्स की सराहना की। टीकाकरण की स्थिति को भी संतोषजनक पाया गया।

टीम ने पोषण ट्रैकर ऐप के जरिए लाभुकों के वजन और ऊंचाई की जांच की, जो पोषण ट्रैकर से शत-प्रतिशत मेल खाया। उपस्थित गर्भवती महिलाओं और धात्री लाभुकों से रेडी टू ईट खाद्य सामग्री के उपयोग पर संवाद किया गया।आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली, पानी, शौचालय और पोषण वाटिका जैसी आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता और गुणवत्ता पर टीम ने संतोष जताया। उन्होंने सेविकाओं और सहायिकाओं के कुपोषण दूर करने के प्रयासों की प्रशंसा की, साथ ही जिला प्रशासन के पर्यवेक्षण और समर्पित कार्यशैली की भी सराहना की।

इस मौके पर अरुणाचल प्रदेश के आईसीडीएस की डिप्टी डायरेक्टर चादन तांगबेज, स्टेट कोऑर्डिनेटर अमित कुमार सिंह, कंसलटेंट सुशील कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजा राम सिंह मुंडा, पाथरा पंचायत के मुखिया राधी मुर्मू, पंचायत समिति सदस्य गौतम कुमार मन्ना एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थित थीं।यह भ्रमण न केवल पूर्वी सिंहभूम जिले के कुपोषण उन्मूलन प्रयासों की सफलता का प्रतीक है, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी एक प्रेरणास्रोत है।

Read also – Jamshedpur DAV Public school Investigation : आरटीई के उल्लंघन पर डीएवी पब्लिक स्कूल को नोटिस, प्रिंसिपल को किया गया तलब

Related Articles