Home » Rahul Gandhi Flight News : राहुल गांधी की फ्लाइट में बैठने से पहले यात्री के पास मिले कारतूस, पटना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

Rahul Gandhi Flight News : राहुल गांधी की फ्लाइट में बैठने से पहले यात्री के पास मिले कारतूस, पटना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

by Rakesh Pandey
Rahul Gandhi Flight News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : Rahul Gandhi Flight News : पटना के जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक यात्री के हैंडबैग से दो कारतूस बरामद किए गए। यह यात्री इंडिगो की उसी फ्लाइट (6E-245) से दिल्ली जाने वाला था, जिसमें कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सवार होने वाले थे। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट मोड पर ला देने वाली इस घटना के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई।

Passenger With Cartridges : CISF ने सुरक्षा जांच के दौरान पकड़ा

घटना के दौरान CISF कर्मियों ने पटना एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच के दौरान मोहम्मद इम्तियाज, निवासी गोपालगंज, के बैग से दो कारतूस बरामद किए। वह राहुल गांधी के साथ उड़ान भरने वाले यात्रियों में से एक था। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने के बाद दिल्ली लौट रहे थे।

Flight Delay News : फ्लाइट हुई 30 मिनट लेट

घटना के बाद संबंधित फ्लाइट को लगभग 30 मिनट की देरी से रवाना किया गया। एयरपोर्ट परिसर में सुरक्षा को लेकर अतिरिक्त सावधानी बरती गई और यात्री व लगेज की दोबारा जांच की गई। इस दौरान यात्रियों को असुविधा का सामना भी करना पड़ा।

Cartridge License Found Valid : जांच में कारतूस का लाइसेंस वैध निकला

प्रारंभिक जांच में मोहम्मद इम्तियाज ने बताया कि कारतूस उसके पिता के नाम पर वैध लाइसेंसी हथियार के थे और जल्दबाजी में बैग में रह गए थे। पुलिस ने दस्तावेजों की पुष्टि के बाद पाया कि कारतूस लाइसेंसी और वैध थे। इम्तियाज को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, क्योंकि कोई आपराधिक मंशा या संदिग्ध गतिविधि नहीं पाई गई।

Patna Airport Security Update : उन्नत सिस्टम के बावजूद चूक

हाल ही में पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। इसमें उन्नत लगेज स्कैनिंग सिस्टम और आधुनिक निगरानी तकनीकें शामिल हैं। बावजूद इसके, यह घटना एक सतर्कता संकेत है कि थोड़ी सी लापरवाही भी यात्रियों की सुरक्षा को खतरे में डाल सकती है।

Read Also- Rahul Gandhi Jharkhand Visit : राहुल गांधी का संभावित झारखंड दौरा, जल्द तय होगी तारीख; आदिवासी इलाकों में पदयात्रा की योजना

Related Articles