Home » पटना क्राइम न्यूज़ : युवती की कनपटी में गोली मारकर हत्या, शव की नहीं हो सकी शिनाख्त – पुलिस पर उठे सवाल

पटना क्राइम न्यूज़ : युवती की कनपटी में गोली मारकर हत्या, शव की नहीं हो सकी शिनाख्त – पुलिस पर उठे सवाल

by Rakesh Pandey
goli- patna
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार की राजधानी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि दिनदहाड़े एक युवती की कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात पटना जिले के घोसवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोकामा टाल इलाके में घटी, जहां पइन (आहर) किनारे युवती का शव बरामद किया गया। मौके से दो कारतूस के खोखे भी बरामद हुए हैं।

शव की शिनाख्त नहीं, इलाके में फैली दहशत

पुलिस के अनुसार, युवती की उम्र लगभग 20 वर्ष बताई जा रही है, लेकिन उसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। शव मिलने के बाद आसपास के गांवों में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए। स्थानीय ग्रामीणों ने मवेशी चराने के दौरान शव देखा और तुरंत घोसवरी थाना पुलिस को सूचना दी।

पुलिस की जांच पर उठे सवाल

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी बाढ़ राकेश कुमार, घोसवरी थाना प्रभारी व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाने की कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना PMCH भेज दिया है।

एएसपी राकेश कुमार ने बताया

युवती को कनपटी और सिर में नजदीक से गोली मारी गई है। हत्या की वारदात बहुत ही सुनियोजित प्रतीत होती है। फिलहाल युवती की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की जांच प्रक्रिया और क्षेत्रीय कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में कई घटनाएं हुई हैं, लेकिन पुलिस अब तक एक भी केस सुलझाने में विफल रही है।

हत्या की गुत्थी पहचान के बाद सुलझेगी

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, हत्या के पीछे के कारण और आरोपियों की पहचान शव की पहचान होने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी।

पहचान के बाद यह पता चल सकेगा कि युवती का संबंध कहां से था, किससे दुश्मनी हो सकती थी या फिर यह मामला ऑनर किलिंग, प्रेम प्रसंग या किसी अन्य विवाद से जुड़ा है।

Related Articles