Home » Bihar Crime News : पटना पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती, 10 राउंड फायरिंग के बाद अब बीच सड़क पर युवक को मारी गोली

Bihar Crime News : पटना पुलिस को अपराधियों की खुली चुनौती, 10 राउंड फायरिंग के बाद अब बीच सड़क पर युवक को मारी गोली

by Rakesh Pandey
firing-bihar-
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना: राजधानी में अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक युवक को बीच सड़क पर गोली मार दी। यह घटना पटना के बाइपास इलाके की है, जहां अपराधियों ने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया, जिससे शहर में दहशत का माहौल बन गया है।

अपराधी फरार, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

बाइपास इलाके में एक खटाल के संचालक को सरेआम गोली मार दी गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, लेकिन अपराधी फरार हो चुके हैं।

पुलिस की प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद पटना पुलिस ने चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच तेज कर दी है। एसएसपी अवकाश कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।

पूर्व में भी हुई हैं इस तरह की घटनाएं

इससे पहले भी पटना में अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए कई घटनाओं को अंजाम दिया है। दो दिन पहले बोरिंग रोड इलाके में भी अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की थी, जिसमें पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडीजी पंकज दरद के सामने ही यह घटना हुई थी।

Read Also- Jamshedpur News : नायशा सरकार ने राष्ट्रीय योगा चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर जमशेदपुर का नाम किया रोशन

Related Articles