Home » Earthquake In Bihar : बिहार में आए भूकंप के तेज झटके, पटना से मुजफ्फरपुर तक डोली धरती

Earthquake In Bihar : बिहार में आए भूकंप के तेज झटके, पटना से मुजफ्फरपुर तक डोली धरती

by Rakesh Pandey
Earthquake- In -afganistan
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पटना : बिहार के कई हिस्सों में आज (मंगलवार, 7 जनवरी) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, जिससे स्थानीय लोग घबराए हुए दिखाई दिए। यह झटके सुबह-सुबह अचानक महसूस हुए, जब अधिकतर लोग सो रहे थे। बिहार की राजधानी पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक कई जिलों में इस भूकंप का असर देखा गया। इस घटना ने लोगों को अचानक अपनी नींद से जगा दिया और कई लोग तो डर के मारे अपने घरों से बाहर तक निकल आए।

जानकारी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल के गोकर्णेश्वर इलाके में था, जो पटना से कुछ किलोमीटर दूर स्थित है। भूकंप की तीव्रता 6.38 मापी गई और इसकी वजह से धरती लगभग पांच सेकंड तक हिली। भूकंप का असर केवल पटना तक ही सीमित नहीं था, बल्कि इसे मोतिहारी, समस्तीपुर, सुपौल और मधुबनी सहित कई अन्य क्षेत्रों में भी महसूस किया गया। खासतौर पर कोसी-सीमांचल क्षेत्र में इसका असर ज्यादा था, जहां लोग डर के मारे घरों से बाहर दौड़ पड़े।


सुपौल में सुबह 6 बजे के बाद तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोग अधिक डर गए और तुरंत अपने घरों से बाहर आ गए। पटना में लोगों ने पहले हल्के झटके महसूस किए, लेकिन इसके बाद तेजी से धरती डोलने लगी, जिससे लोग घबराकर बाहर निकल गए। कुछ स्थानों पर तो लोग सुरक्षित स्थानों पर इकट्ठा हो गए और आपस में एक-दूसरे से भूकंप के बारे में चर्चा करने लगे।

हालांकि, इस भूकंप से अब तक किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं आई है। बचाव कार्य भी तत्काल शुरू कर दिए गए हैं और अधिकारियों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। यह भूकंप नेपाल के गोकर्णेश्वर से 3 किलोमीटर दूर था और इसके गहरे झटके सुबह करीब 6:32 बजे शुरू हुए थे। भूकंप के दौरान किसी प्रकार की बड़ी क्षति नहीं हुई, लेकिन लोगों के बीच डर और घबराहट का माहौल था।

Read Also- Bihar BPSC protest: पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर को पुलिस ने लिया हिरासत में, कुछ ही घंटों में मिली जमानत

Related Articles