Home » जूता दुकानदार की हत्या के विरोध में लोग उतरे सड़क पर, टायर जलाकर कर रहे प्रदर्शन

जूता दुकानदार की हत्या के विरोध में लोग उतरे सड़क पर, टायर जलाकर कर रहे प्रदर्शन

by Vivek Sharma
murder -shoeshop-keeper
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी में बढ़ते अपराध को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। पंडरा में विशाल फुटवेयर दुकान संचालक सह आजसू नेता की हत्या के विरोध में स्थानीय लोगों ने पंडरा से रातू सड़क जाम कर दिया है। आक्रोशित लोग बीच रोड पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना के विरोध में दुकानों को बंद करा दिया गया है। लोग पुलिस से अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। वहीं सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी है।

बता दें कि गुरुवार को अपराधियों ने जूता दुकानदार की दुकान में घुसकर उसपर हमला कर दिया था। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए थे। गंभीर हालत में उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। जहां उसकी मौत हो गई थी। बता दें कि इससे पहले राजधानी में भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर की हत्या बुधवार को कर दी गई थी। जिसके विरोध में गुरुवार को रांची बंद रहा था। वहीं देर शाम एक बार फिर अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक दुकानदार पर चाकू से जानलेवा हमला किया।

Read Also- अपराधियों ने जूता दुकानदार पर किया चाकू से हमला, हालत नाजुक

Related Articles