Jamtara : पूर्व मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने गुरुवार को नाला प्रखंड के पंचमोहली हटिया मैदान में आयोजित सोहराई मिलन समारोह में राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आदिवासियों को ठगने का काम कर रही है। “आबुआ सरकार” का नारा देकर बनी सरकार आज “बाहरे से सरकार” बनकर रह गई है और भोली-भाली जनता को गुमराह कर राजनीतिक लाभ उठाया जा रहा है।
चम्पाई सोरेन ने कहा कि पेसा कानून लागू करने के नाम पर आदिवासी समाज के अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया गया है। ग्राम सभा के अधिकारों को सीमित कर उसे कमजोर बनाने का प्रयास किया गया, जो झारखंड की जनता के साथ क्रूर मजाक है। उन्होंने आरोप लगाया कि कानून बनाया गया, लेकिन उसका लाभ आदिवासियों को नहीं दिया गया।
सोहराई मिलन समारोह में उन्होंने सिदो-कान्हो के वंशज मंडल मुर्मू, पूर्व कृषि मंत्री सत्यानंद झा, भाजपा नेता दिलीप कुमार हेम्ब्रम, अविता हांसदा, राधारानी सोरेन और मनोज गोस्वामी के साथ भाग लिया। मांदर की थाप पर वे खुद भी झूमते नजर आए।
पत्रकारों के सवालों के जवाब में चम्पाई सोरेन ने कहा कि आदिवासियों की सुरक्षा कवच माने जाने वाले सीएनटी-एसपीटी एक्ट लागू होने के बावजूद बांग्लादेशी घुसपैठियों द्वारा जमीन खरीदकर झारखंड में बस जाना गंभीर सवाल खड़े करता है। बाद में उन्होंने फुटबॉल टूर्नामेंट के खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। कार्यक्रम में पारंपरिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई।

