Home » नारायणपुर के मुरलीपहाड़ी में पेट्रोल टैंकर में लगी आग

नारायणपुर के मुरलीपहाड़ी में पेट्रोल टैंकर में लगी आग

by Rakesh Pandey
नारायणपुर के मुरलीपहाड़ी में पेट्रोल टैंकर में लगी आग
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नारायणपुर (जामताड़ा) : नारायणपुर-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर मुरलीपहाड़ी के पास एक पेट्रोल टैंकर में अचानक से आग लग गई। घटना सोमवार रात 9:00 बजे के करीब हुई। घटना जिस स्थान पर हुई वहां आस-पास काफी सारे घर व दुकानें हैं। टैंकर में आग लगने की घटना से आसपास अफरातफरी पर मंजर देखने को मिला।

कई घरों में मौजूद लोग आग की बेकाबू होती लपटों को देख अपने परिवार के साथ घरों को छोड़ भागने और अपने कीमती सामानों को सुरक्षित बचाने के प्रयास में जुटे रहे। इस दौरान टैंकर ड्राइवर और उसका सहायक भी गाड़ी छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर भाग निकले।

नारायणपुर के मुरलीपहाड़ी में पेट्रोल टैंकर में लगी आग

बताया जा रहा है कि पेट्रोल से भरा यह टैंकर गिरिडीह से जामताड़ा की ओर आ रहा था। बताया जा रहा है कि टैंकर आग मुरलीपहाड़ी मेन बाजार लगी, लेकिन किसी भी अनहोनी की आशंका को देखते हुए वहां मौजूद लोगों ने टैंकर को चौराहे से आगे बढ़वा दिया। घटना के बाद वहां आसपास मौजूद लोगों ने इस बात की जानकारी जामताड़ा के अग्निशमन विभाग को दी।

देर रात साढ़े दस बजे के करीब फायर ब्रिगेड गाड़ी मौके पर पहुंची। जहां टीम ने आग पर देर रात तक आग पर काबू करने का प्रयास जारी रखा। घटना में किसी के व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है। देर रात मौके पर पहुंची नारायणपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड के टीम के सहयोग में जुटी रही।

READ ALSO : धनबाद के गोविंदपुर के खालसा होटल में बमबाजी, अपराधियों की तलाश

Related Articles