RANCHI (JHARKHAND): रांची के पिठोरिया चौक स्थित सचित ज्वेलर्स में देर रात चोरों ने बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार को काटकर अंदर प्रवेश किया। दुकान में रखे सोने-चांदी के आभूषणों और नकदी की चोरी कर ली। चोरी की इस घटना की जानकारी सुबह तब मिली, जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। एफएसएल की टीम और डॉग स्क्वाड को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस के अनुसार चोरों ने चोरी की वारदात को पूरी योजना के तहत अंजाम दिया है। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। दुकानदार द्वारा चोरी गए सामान का आकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक लाखों रुपये के जेवरात चोरी हुए हैं। मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच कर रही है। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
READ ALSO: Ranchi University News : रांची विश्वविद्यालय में एमएड प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा 30 जून से

