Home » पिठोरिया में चोरों का आतंक, तीन दिनों में दो बड़ी चोरियां, उड़ाया लाखों का माल, पुलिस मल रही हाथ

पिठोरिया में चोरों का आतंक, तीन दिनों में दो बड़ी चोरियां, उड़ाया लाखों का माल, पुलिस मल रही हाथ

by Suhaib
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : राजधानी रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। बीते तीन दिनों के भीतर इलाके में दो बड़ी चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। पहली घटना कंपोजिट शराब दुकान में हुई। यहां से चोर दुकान का ताला तोड़कर करीब 3.50 लाख रुपये के शराब उड़ा ले गए। दूसरी घटना गैस एजेंसी के गोदाम में हुई। यहां से चोर गोदाम का ताला और सिक्कड़ काटकर 40 गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए। दोनों मामलों में पुलिस को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है, न ही किसी की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में पिठोरिया थानेदार का कहना है कि दोनों मामलों में केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी में शराब दुकान में चोरी करते दो युवक दिख रहे है। दोनों युवकों को फुटेज सर्कुलेट कर पहचानने की कोशिश की जा रही है। वहीं गैस गोदाम में चोरी के मामले में भी पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है। फिलहाल दोनों मामलों में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

केस 01: शराब दुकान से 3.50 लाख की चोरी

31 मई की रात चंदवे स्थित कंपोजिट शराब दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। यहां दुकान का ताला तोड़कर चोर करीब 3.50 लाख रुपये की शराब उड़ा ले गए। इस संबंध में दुकान के प्रभारी रोहित कुमार ने पिठोरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर के अनुसार, 31 मई की रात करीब 10 बजे रोहित रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर लौट गए थे। 1 जून की सुबह लगभग 9:00 बजे दुकान के मकान मालिक ने रोहित को फोन पर सूचना दी कि दुकान का ताला टूटा हुआ है। इसके बाद रोहित ने तत्काल इसकी सूचना अंचल निरीक्षक, उत्पाद विभाग, फ्रंट लाइन कंपनी के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पिठोरिया थाना पुलिस को दी। संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जब दुकान की जांच की गई, तो पाया गया कि दुकान से शराब की कई पेटियां गायब हैं। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में दो अज्ञात युवक चार पहिया वाहन से आते दिखे। इसके बाद दुकान का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।

केस 02: गैस एजेंसी से 40 सिलेंडर गायब

कंपोजिट शराब दुकान में चोरी के ठीक तीन दिन पहले 28 मई की रात पिठोरिया के सुतियांबे स्थित आलम इंडेन गैस एजेंसी के गोदाम में चोरों ने धावा बोला। गोदाम का ताला और सिक्कड़ काटकर चोर 40 भरे हुए घरेलू गैस सिलेंडर लेकर फरार हो गए। इस संबंध में गोदाम के संचालक नसीम आलम ने पिठोरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Related Articles