

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले की पुलिस ने बंदगांव थाना क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई (PLFI) से जुड़े चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से आटोमैटिक पिस्टल, कट्टा, जिंदा कारतूस और संगठन से संबंधित पर्चा बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि ये सभी पूर्व में गोइलकेरा क्षेत्र में लेवी वसूली और मारपीट जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं।

गुप्त सूचना पर बनी छापेमारी टीम

पुलिस को जानकारी मिली थी कि गिरोह का सरगना बिरसा पान अपने साथियों के साथ किसी बड़ी घटना की योजना बना रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर बंदगांव व टेबो थाना की संयुक्त टीम बनाई गई। इस टीम में बंदगांव थाना प्रभारी दुर्गा शंकर मंडल, टेबो थाना प्रभारी बिक्रमानंद मुंडा, नारायण गुइया, तृजु कुई चोइड़ई और दोनों थाना की सशस्त्र बल शामिल रही।

बाजार इलाके से पकड़े गए अपराधी
27 अगस्त की रात करीब 11:40 बजे पुलिस ने बंदगांव बाजार के पास घेराबंदी कर चार संदिग्धों को पकड़ा। वे बिना नंबर प्लेट की दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आ रहे थे। पुलिस को देखते ही उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम ने उन्हें पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपी
बिरसा पान (22 वर्ष)
अनिल बरजो (19 वर्ष)
सुखराम मुंडू (20 वर्ष)
गोपाल भेंगराज (22 वर्ष)
हथियार और पीएलएफआई पर्चा बरामद
पुलिस ने तलाशी के दौरान अपराधियों से एक देसी आटोमैटिक पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, मोबाइल फोन और पीएलएफआई पर्चा जब्त किया। चक्रधरपुर एसडीपीओ शिवम प्रकाश ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Also Read: Jharkhand Assembly MLA Protest : मांडू विधायक तिवारी महतो विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे
