Home » बिहार को दूसरे AIIMS की PM मोदी ने दी सौगात, लालू-कांग्रेस पर निशाना, शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि

बिहार को दूसरे AIIMS की PM मोदी ने दी सौगात, लालू-कांग्रेस पर निशाना, शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा AIIMS के शिलान्यास के साथ ही कहा कि यह एम्स मिथिलांचल, कोसी और पश्चिम बंगाल के लाखों लोगों के लिए एक संजीवनी साबित होगा।

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

दरभंगा (बिहार)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के दरभंगा में भारतीय चिकित्सा क्षेत्र की एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि को हासिल किया। दरभंगा में AIIMS (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) का शिलान्यास करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने न केवल राज्य के स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार की दिशा में बड़ा कदम उठाया, बल्कि अपने भाषण में बिहार की राजनीतिक स्थिति पर भी निशाना साधा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने मिथिला क्षेत्र को एक महत्वपूर्ण उपहार देने की बात की, जिससे न सिर्फ बिहार बल्कि पड़ोसी राज्य नेपाल तक के लोग लाभान्वित होंगे।

दरभंगा AIIMS का सपना अब हकीकत


प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा AIIMS के शिलान्यास के साथ ही कहा कि यह संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं में एक क्रांतिकारी बदलाव लाएगा। उन्होंने कहा कि यह एम्स मिथिलांचल, कोसी और पश्चिम बंगाल के लाखों लोगों के लिए एक संजीवनी साबित होगा। इसके अलावा, नेपाल से आने वाले मरीज भी यहां बेहतर इलाज की सुविधा पा सकेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा बीमारी गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को होती है, और उनकी आय का बड़ा हिस्सा इलाज पर खर्च होता है। इस संदर्भ में उन्होंने अपनी व्यक्तिगत स्थिति का हवाला देते हुए कहा कि हम भी इसी वर्ग से आते हैं और जानते हैं कि अगर परिवार का कोई सदस्य बीमार पड़ता है तो यह पूरे परिवार के लिए कितना बड़ा संकट बन जाता है।

लालू और कांग्रेस पर मोदी का निशाना

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के पुराने राजनीतिक हालात और वर्तमान स्थिति पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा पहले के समय में सरकार सिर्फ वादों और दावों पर चलती थी। लेकिन आज स्थिति बदली है। जब से नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शासन हुआ, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है।

प्रधानमंत्री ने इशारों-इशारों में लालू यादव और कांग्रेस को निशाना बनाया। उन्होंने यह भी कहा कि आज बिहार को जंगलराज से बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है और एनडीए सरकार ने छोटे उद्योगों और किसानों के लिए कई योजनाएं बनाई हैं, जिससे राज्य में विकास की गति तेज हुई है।

आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों लोगों को लाभ

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं ने लाखों लोगों की मदद की है। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का उल्लेख करते हुए बताया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब चार करोड़ लोग इलाज करा चुके हैं। अगर यह योजना न होती तो इनमें से ज्यादातर लोग अस्पताल में भर्ती नहीं हो पाते। इस योजना से करोड़ों परिवारों को लगभग सवा लाख करोड़ रुपये की बचत हुई है।

दरभंगा से रांची के लिए फ्लाइट सेवा का ऐलान

प्रधानमंत्री मोदी ने दरभंगा में एक और महत्वपूर्ण घोषणा की। उन्होंने बताया कि जल्द ही दरभंगा से रांची के लिए एक नई उड़ान सेवा शुरू की जाएगी। इसके अलावा दरभंगा-आमस एक्सप्रेस वे पर काम जारी है, जो क्षेत्रीय विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम होगा।

शारदा सिन्हा को दी श्रद्धांजलि

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा को भी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि मैं मिथिला की बेटी, बिहार की स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने अपने गीतों के माध्यम से छठ पूजा को पूरी दुनिया तक पहुंचाया है और उनकी कला हमेशा हमारे दिलों में जीवित रहेगी।

Read Also- PM मोदी का बिहार दौरा आज, मिलेगी दरभंगा AIIMS समेत 12,000 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

Related Articles