Home » PM मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, ‘सड़ा हुआ तंत्र आंबेडकर के अपमान को छिपा नहीं सकता’

PM मोदी ने कांग्रेस पर कसा तंज, ‘सड़ा हुआ तंत्र आंबेडकर के अपमान को छिपा नहीं सकता’

कांग्रेस ने सालों तक सत्ता में रहते हुए दलितों और आदिवासियों के हितों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंबेडकर विवाद को लेकर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। दरअसल, जब विपक्षी पार्टियां खासकर कांग्रेस, गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दे रही थीं, तब प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस मुद्दे पर अपनी आवाज उठाई और कांग्रेस के तंत्र को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सड़ा हुआ तंत्र यह सोचता है कि वह आंबेडकर और उनके प्रति कांग्रेस के कुकर्मों को छिपा सकता है, तो यह उनकी बड़ी गलतफहमी है।

‘एक परिवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने की साजिश’


प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर के माध्यम से कांग्रेस के खिलाफ कड़ा बयान देते हुए कहा, “अगर कांग्रेस और उनका सड़ा हुआ तंत्र यह सोचता है कि उनके दुर्भावनापूर्ण झूठ उनके कई सालों के कुकर्मों, विशेष रूप से डॉ. आंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छिपा सकते हैं, तो वे गलतफहमी में हैं।” इसके बाद मोदी ने कई ट्वीट कर कांग्रेस पर आरोप लगाए कि उसने डॉ. आंबेडकर की विरासत को मिटाने की भरपूर कोशिश की। उनका कहना था कि भारत के लोगों ने कई बार यह देखा है कि एक परिवार के नेतृत्व वाली पार्टी ने डॉ. आंबेडकर के खिलाफ कितनी साजिश की।

गिनाए कई घटनाक्रम

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि कांग्रेस के पापों की सूची में डॉ. आंबेडकर को एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनावों में हराना, पंडित नेहरू द्वारा उनके खिलाफ प्रचार करना और उनकी हार को सम्मान का मुद्दा बनाना शामिल है। यही नहीं, डॉ. आंबेडकर को भारत रत्न देने से इनकार करना और संसद के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र को सम्मानजनक स्थान न देना भी कांग्रेस के कुकर्मों में शामिल हैं।”

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि कांग्रेस चाहे कितनी भी कोशिशें कर ले, वह यह नहीं छिपा सकती कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार कांग्रेस के शासन में हुए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सत्ता में रहते हुए एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

आज भी कर रहे डा. आंबेडकर की अवहेलना

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, “कांग्रेस ने सालों तक सत्ता में रहते हुए दलितों और आदिवासियों के हितों के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। डॉ. आंबेडकर के प्रति उनकी अवहेलना आज तक कायम है।”
गृह मंत्री अमित शाह के बयान का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने यह कहा कि संसद में गृह मंत्री ने डॉ. अंबेडकर और एससी/एसटी समुदायों की उपेक्षा करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। उनके द्वारा प्रस्तुत तथ्यों ने कांग्रेस को चुप कर दिया और अब कांग्रेस नाटकबाजी करने पर उतारू हो गई है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि दुख की बात यह है कि लोग अब सच्चाई को जानने लगे हैं।

अमित शाह के बयान के बाद बढ़ा मामला

इस पूरे विवाद के केंद्र में गृह मंत्री अमित शाह का वह बयान था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि उसने डॉ. आंबेडकर के प्रति अनादर दिखाया है और उनके योगदान को नकारा है। पीएम मोदी ने इस बयान का समर्थन करते हुए कांग्रेस के खिलाफ तीखे हमले किए हैं और इसे कांग्रेस की वास्तविकता उजागर करने वाला कदम बताया है। प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान से यह साफ हो गया कि वह कांग्रेस के इस ऐतिहासिक पाप को कभी भूलने नहीं देंगे और जनता के सामने कांग्रेस की असलियत को लाते रहेंगे।

Read Also- राजद के प्रदेश महासचिव ने गृहमंत्री अमित शाह से इसलिए कर दी इस्तीफे की मांग की

Related Articles