Home » पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सेलम में की रैली, बोले- भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से विपक्ष परेशान

पीएम मोदी ने तमिलनाडु के सेलम में की रैली, बोले- भाजपा को मिल रहे जनसमर्थन से विपक्ष परेशान

by Rakesh Pandey
PM Modi Tamil Nadu Rally
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का मिशन दक्षिण जारी है। (PM Modi Tamil Nadu Rally) केरल में रोड शो करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तमिलनाडु पहुंचे। तमिलनाडु के सेलम में उनका स्वागत किया गया। पीएम मोदी यहां एक सार्वजनिक सभा में शामिल हुए। इस सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी द्रमुक पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए को जो समर्थन मिल रहा है, उसने विपक्ष की नींद उड़ा दी है।

भावुक नजर आए पीएम (PM Modi Tamil Nadu Rally)

देश में इन दिनों चुनावी रंग में सभी सराबोर हैं। विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता पूरे देश में अपनी लामबंदी करने में लगे हैं। देश की सत्तारूढ़ पार्टी भाजपा भी इसी में लगी है। हालांकि, भाजपा इस बार दक्षिण भारत पर ज्यादा फोकस कर रही है। प्रधानमंत्री मोदी एक के बाद एक दक्षिणी राज्यों का दौरा कर रहे हैं। चुनाव की डुगडुगी बजने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत भी तमिलनाडु से ही की थी। इतना ही नहीं, उन्होंने आज भी तमिलनाडु के सलेम में चुनावी यात्रा की।

यहां बोलते हुए प्रधानमंत्री ने जहां विपक्षियों पर करारा वार किया, वहीं अपने संबोधन के दौरान भाजपा के राज्य महासचिव ‘ऑडिटर’ वी रमेश को याद करते हुए भावुक भी नजर आए। दरअसल, 2013 में वी रमेश की सलेम में कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। बीजेपी के रमेश को याद करके भावुक हुए पीएम मोदी ने कहा, “दुर्भाग्य से आज सेलम का मेरा वो रमेश हमारे बीच नहीं है। उनकी हत्या कर दी गई।”

जनसमर्थन से डीएमके की नींद उड़ी

मोदी ने कहा कि यह जो जनसमर्थन मिल रहा है, उसने डीएमके सरकार की नींद उड़ा दी है। उन्होंने आगे कहा,”तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि 19 अप्रैल को हर वोट बीजेपी को, एनडीए को जाएगा। तमिलनाडु ने तय कर लिया है कि ‘अबकी बार, 400 पार।’ विकसित भारत के लिए हमें ‘400 पार’ की जरूरत है। विकसित तमिलनाडु के लिए हमें ‘400 पार’ की जरूरत है।’ आत्मनिर्भर भारत के लिए हमें ‘400 पार’ की जरूरत है।

‘शक्ति का विनाश करना चाहता है इंडिया गठबंधन’

पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान की शुरुआत हुई है। लेकिन, इंडिया गठबंधन मुंबई में हुई अपनी पहली रैली में ही खुलकर सामने आ गया। पीएम ने राहुल गांधी के शक्ति वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग शक्ति को मिटाना चाहता है। हिंदू धर्म की जिस शक्ति में आस्था है, ये लोग उसका विनाश करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हिंदू धर्म क्या होता है, ये बात तमिलनाडु के लोगों को अच्छी तरह से पता है।

READ ALSO: बिहार व झारखंड समेत कई राज्यों में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ हुई बारिश

Related Articles