Home » PM मोदी का कन्या कुमारी में ध्यान शुरू

PM मोदी का कन्या कुमारी में ध्यान शुरू

by Rakesh Pandey
PM Modi to Meditate in Kanyakumari
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

नई दिल्ली : PM Modi to Meditate in Kanyakumari: लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार अभियान खत्म होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार की शाम कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान के लिए पहुंचे। पीएम मोदी यहां 45 घंटे लंबी ध्यान साधना कर रहे हैं। मोदी की ये साधना 1 जून की शाम तक पूरी होगी। इस दौरान सभी विजिटर्स की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। वही बता दे कि साल 2019 के पिछले लोकसभा चुनाव में भी प्रचार समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ की गुफा में करीब 15 घंटे लंबी साधना की थी।

PM Modi to Meditate in Kanyakumari- पीएम ने क्यों चुनी यह जगह?

पीएम मोदी की कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान साधना शुरू होने की खबर जैसे ही सामने आई वैसे ही लोगों के मन में ये सवाल उठने लगे कि आखिर क्यों पीएम मोदी ने अपने ध्यान के लिए इस जगह को चुना। वही इसके पीछे कई धार्मिक और आध्यात्मिक कारण हैं। कन्याकुमारी को लेकर वैसे तो कई सारी मान्यताएं हैं। इनमें से एक है यहां के समुद्र में स्नान करने की मान्यता। माना जाता है अगर इस समुद्र में कोई मनुष्य स्नान करता है तो उसके सभी पाप मिट जाते हैं।

PM Modi to Meditate in Kanyakumari- देवी पार्वती करती हैं यहां निवास

कन्याकुमारी में स्थित विवेकानंद रॉक मेमोरियल के बारे में यह भी मान्यता है कि यहां माता पार्वती कन्याकुमारी रूप में निवास करती हैं इस जगह पर माता पार्वती आज भी भगवान शिव की आराधना कर रही हैं और भगवान शिव की प्रतीक्षा भी कर रही हैं। धार्मिक मान्यता के मुताबिक देवताओं ने वाणासुर के वध के लिए देवी का विवाह शिवजी से नहीं होने दिया था, क्योंकि वाणासुर का वध केवल कुंवारी कन्या के हाथ से हो सकता था।

Read Also-मोदी कन्याकुमारी में लगाएंगे ध्यान, टेलीकास्ट के विरोध में ममता बनर्जी जाएंगी चुनाव आयोग

Related Articles