अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में हुए भीषण विमान हादसे की जगह का दौरा किया। इस दुर्घटना में कुल 265 लोगों की जान चली गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे और वहां से सीधे हादसे की जगह मेघाणीनगर पहुंचे। उनके साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि पीएम ने मौके पर जाकर हालात की गंभीरता को समझा और स्थानीय प्रशासन से हादसे की विस्तृत जानकारी ली। प्रधानमंत्री घटना में घायल हुए लोगों से मिलने सिविल अस्पताल भी पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया।
हादसा कैसे हुआ
गुरुवार दोपहर को लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लेकिन टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद विमान नियंत्रण खो बैठा और बीजे मेडिकल कॉलेज के परिसर में जाकर क्रैश हो गया।
इस हादसे में कुल 265 लोगों की मौत हुई, जिनमें 229 यात्री, 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। विमान में कुल 242 लोग सवार थे।
विमान में कौन-कौन थे सवार
• 169 भारतीय नागरिक
• 53 ब्रिटिश नागरिक
• 7 पुर्तगाली
• 1 कनाडाई
• विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी सवार थे।
हादसे के बावजूद सिर्फ एक व्यक्ति इस त्रासदी से जीवित बच पाया, जिसे ‘चमत्कारी बचाव’ माना जा रहा है।
मेडिकल कॉलेज में भी हुआ नुकसान
बीजे मेडिकल कॉलेज परिसर में हुए इस हादसे में 4 एमबीबीएस छात्रों और एक डॉक्टर की पत्नी की भी मौत हो गई। हादसा कॉलेज परिसर के उस हिस्से में हुआ, जहां छात्रावास और आवासीय इमारतें स्थित थीं।
जांच के आदेश और संवेदनाएं
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। उन्होंने मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को राहत और पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं।
हादसे ने देश को किया स्तब्ध
एयर इंडिया की यह उड़ान एक नियमित इंटरनेशनल फ्लाइट थी, जो लंदन के गैटविक एयरपोर्ट जा रही थी। इस भयानक हादसे ने पूरे देश को झकझोर दिया है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसे हाल के वर्षों का सबसे बड़ा हवाई हादसा बताया है।