Home » पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली, तृणमूल कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली, तृणमूल कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

by Rakesh Pandey
PM Modi Rally
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

पॉलिटिकल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में रैली की। इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार और हिंसा की खुली छूट चाहती है, यही वजह है कि इस तरह के मामलों की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों को राज्य में हमलों का सामना करना पड़ता है। पीएम मोदी की टिप्पणी एक दिन पहले राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम पर शनिवार को भीड़ द्वारा कथित तौर पर हमले के बाद आई है। यह घटना उस वक्त हुई थी, जब पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में 2022 के विस्फोट मामले में दो मुख्य संदिग्धों को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था।

टीएमसी संविधान को कुचलने वाली पार्टी

मोदी ने खड़गे के कश्मीर को लेकर दिए बयान का भी जवाब दिया। मोदी ने कहा-कल (6 अप्रैल) कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, मोदी दूसरे राज्यों में कश्मीर की बात क्यों करते हैं। उनके लिए कश्मीर कुछ नहीं है, लेकिन 140 करोड़ भारतीयों के लिए कश्मीर मां भारती के मस्तक समान है। इसके साथ ही पीएम ने TMC को कानून और संविधान को कुचलने वाली पार्टी बताया। मोदी ने कहा- यहां जब केंद्र की जांच एजेंसियां आती हैं, तो टीमएसी उन पर हमले करती है और लोगों से करवाती है। संदेशखाली में क्या हुआ, पूरा देश जान चुका है।

3 दिन में दूसरी बार बंगाल पहुंचे

प्रधानमंत्री 3 दिन में दूसरी बार पश्चिम बंगाल पहुंचे। इससे पहले 4 अप्रैल को उन्होंने कूचबिहार में रैली की थी। इसी दिन ममता बनर्जी ने भी कूचबिहार में ही रैली की थी। PM ने कहा था-संदेशखाली के दोषियों को मोदी सजा दिलवाकर ही रहेगा। उनकी बाकी जिंदगी जेल में ही कटेगी।

पीएम मोदी बोले, ’24/7 कर रहा हूं काम

उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए मेरा भी हर पल, हर क्षण देश के लिए है। इसलिए 24/7 मैं 2047 के लिए काम कर रहा हूं। ये हम सबका संकल्प है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में और पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार की गूंज सुनाई पड़ रही है। जलपाईगुड़ी ने तय कर लिया है कि 19 अप्रैल को जयंत रॉय को जनता भारी मतों से विजयी बनाएगी जो सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि टीएम, वामदल और कांग्रेस ये तीनों एक ही चट्टे-बट्टे के साथी हैं। इन तीनों ने एक-दूसरे के भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए गठबंधन बनाया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने जलपाईगुड़ी में कहा, ‘देश के हर गरीब का सशक्तिकरण बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है। लेकिन गरीब कल्याण की मोदी की योजनाओं पर यहां की TMC सरकार ब्रेक लगा देती है। TMC सरकार ने चाय बगानों को अपने हाल पर छोड़ दिया है। टीएमसी के छोटे-छोटे से नेता भी बड़े-बड़े बंगले में रहते हैं और चाय बगान के लोगों को मूल सुविधा नहीं मिलती। बदहाली के कारण कई चाय बगान बंद हो गए हैं। इसलिए इस चुनाव में TMC को सबक सिखाना जरूरी है। एक-एक पोलिंग बूथ में टीएमसी की जमानत जब्त होनी चाहिए।’

Related Articles