नई दिल्ली : आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जन्मदिन है। इस मौके पर उन्हें कई लोगों ने बाधाइयां प्रेषित कीं, लेकिन इस पर जो सबसे खास बधाई रही, वो थी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की। संगठन में उनके सहयोग को सराहनीय बताते हुए पीएम ने शाह को बधाई दी।
60 वर्ष के हो चुके अमित शाह को पीएम ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि अमित शाह जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं। वे एक मेहनती नेता हैं, जिन्होंने अपना जीवन बीजेपी को मजबूत करने के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने एक असाधारण प्रचारक के रूप में अपनी छवि बनाई है और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए कई प्रयास कर रहे हैं। मैं उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।
कई अन्य नेताओं ने भी दी बधाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमित शाह को फोन कर जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही एक्स पर भी योगी ने लिखा कि अनुशासन और कर्मठता के जीवंत प्रतीक, करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणास्रोत, सहकार से समृद्धि के भाव को निरंतर चरितार्थ कर रहे लोकप्रिय जन नेता माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी को जन्मदिन की बधाई।
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी एक्स पर पोस्ट कर अमित शाह को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। अपने पोस्ट में नड्डा ने लिखा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह को उनके जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। राष्ट्र के प्रति आपका परिश्रम, समर्पण और संगठन कुशलता हम सभी कोटिशः बीजेपी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थय, सुदीर्घ व यशस्वी जीवन की कामना करता हूं।
विदेश मंत्री एस. जयशंकर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू समेत कई नेताओं ने शाह को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दीं। 22 अक्टूबर 1964 को जन्मे अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनकी अध्यक्षता में बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 300 से अधिक सीटों का आंकड़ा पार किया था।
Read Also: Amit Shah Sister Death: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बड़ी बहन का निधन