Palamu (Jharkhand) : झारखंड के पलामू जिले के सतबरवा स्थित पोची के पंकज यादव (14) हत्याकांड का स्थानीय पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या आरोप में मृतक के चचेरा भाई मंदीप कुमार यादव और जीजा पिपराटाड़ तितलंगी निवासी रमेश कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध का भेद खुलने और जमीन विवाद में पंकज की हत्या कर दी गई थी।
मृतक के पिता ने जताई थी आशंका
बता दें कि विगत 28 अक्टूबर को पंकज के पिता बाली यादव ने अपहरण का केस दर्ज कराया था। मृतक के पिता ने रमेश कुमार यादव और उसके साथियाें पर संदेह व्यक्त किया था। उसके बाद पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में रमेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसके बाद हत्याकांड का खुलासा हुआ। रमेश की निशानदेही पर मृतक के चचेरे भाई मंदीप कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया।
जीजा को गांव की किसी महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा था
हत्याकांड का खुलासा करते हुए जिले की एसपी एसपी रीष्मा रमेशन ने गुरुवार को बताया कि रमेश कुमार यादव पंकज का चचेरा जीजा है। रमेश का पोची गांव में किसी महिला के साथ प्रेम प्रसंग था और पंकज ने उस महिला के साथ रमेश को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
आरोपी रमेश को प्रेम संबंध का खुलासा होने का था डर
रमेश को डर था कि पंकज किसी को जानकारी न दे दे। उसने मंदीप के साथ मिलकर पंकज की हत्या की योजना बनायी। पंकज के पिता के साथ मंदीप का जमीन विवाद चल रहा था। कई बार जमीन विवाद को लेकर मंदीप और बाली यादव के बीच बहस हुई थी। इसी विवाद को लेकर मंदीप ने रमेश का साथ दिया।
पोची नहर के पास गला दबाकर कर दी हत्या
योजना अनुसार छठ के पहले अर्घ्य के दिन छठ घाट से रमेश और मंदीप ने पंकज को मोटरसाइकिल पर बैठाकर पोची नहर के पास ले गए और दोनों ने मिलकर हाथ से उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव नहर में फेंक दिया। पानी कम होने पर शव बुधवार की शाम को नजर आयी। शव को बरामद कर पोस्टमार्टम कराया गया।
आरोपियों ने जुर्म कबूला
रमेश और मंदीप ने हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल (जेएच 03ए 8421) और दो मोबाइल फोन बरामद किया गया है। कार्रवाई टीम में सतबरवा के थाना प्रभारी विश्वनाथ कुमार राणा, पुअनि प्रदीप कुमार, ददन राम गोंड (अनुसंधानकर्ता), सुबोध कुमार, सुधीर कुमार सहित अन्य जवान शामिल थे।


