Home » सस्ता और अच्छा : POCO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

सस्ता और अच्छा : POCO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

by Rakesh Pandey
POCO ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन फोन किफायती दाम में आने वाले 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल POCO 5G
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

Poco M6 Pro 5G Launched in India: स्मार्टफोन ब्रांड पोको Poco ने आज अपने लेटेस्ट M सीरीज के तहत नया स्मार्टफोन Poco M6 Pro को भारतीय बाजार में पेश किया है। यह फोन किफायती दाम में आने वाले 5G स्मार्टफोन की लिस्ट में शामिल हो गया है। यह फोन 50MP कैमरा और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 चिपसेट से लैस है। तो आइए आपको इस फोन की कीमत से लेकर इसमें मिलने वाले स्पेक्स तक के बारे में डिटेल्स बताते हैं।

Poco M6 Pro 5G की कीमत, कब खरीद सकेंगे?

Poco M6 Pro 5G के 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 12,999 रुपये है। बता दें कि Redmi 12 5G की शुरुआती कीमत 11,999 रुपये है। फोन की बिक्री 9 अगस्त से फ्लिपकार्ट से होगी। ICICI बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर 1,000 रुपये की छूट मिलेगी।

Poco M6 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन

Poco M6 Pro 5G के साथ भी रेडमी 12 5जी की तरह ग्लास बॉडी दी गई है। Poco M6 Pro 5G को फॉरेस्ट ग्रीन और पावर ब्लैक कलर में पेश किया गया है। इसे वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP53 की रेटिंग मिली है। Poco M6 Pro 5G में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा IR ब्लास्टर और हेडफोन जैक भी मिलता है।

6 जीबी रैम, 128 जीबी तक की स्टोरेज

Poco M6 Pro 5G में 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन जेन 2 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज की क्षमता है। Poco M6 Pro 5G में डुअल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।
Poco M6 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है। बॉक्स में 22.5W का चार्जर मिलेगा। फोन को कंपनी ने दो साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट देने का वादा किया है।

इस दिन से शुरू होगी बिक्री

Poco M6 Pro 5G की सेल 9 अगस्त, 2023 से शुरू होगी। आईसीआईसीआई डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।

READ MORE:जरूरी है ज्ञानवापी परिसर का सर्वे? जानें क्यों बताया जा रहा है इसे जरूरी?

Related Articles