Home » Jharkhand Crime : घर में सो रही पत्नी की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

Jharkhand Crime : घर में सो रही पत्नी की गला रेतकर हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार

आरोपी देर रात घर वापस आया और अपनी पत्नी का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने जांच शुरू की और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी घटनास्थल से बरामद किया।

by Rakesh Pandey
Crime News
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह: जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना घटी है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी। यह घटना फिटकोरिया पंचायत के कजरो गांव में शुक्रवार रात को हुई। हत्या के बाद आरोपी पति फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।

चाकू से गला रेतकर हत्या की घटना

मृतका की पहचान आसमा खातून के रूप में हुई है, जो कजरो गांव के निवासी मकसूद अंसारी उर्फ भोला की पत्नी थी। घटना के अनुसार, आसमा अपनी बेटी के साथ घर में सो रही थी, जबकि उसका पति मकसूद अंसारी अपने बेटे को लेकर किसी शादी में जाने का बहाना बनाकर घर से बाहर निकला था। देर रात वह चुपके से वापस आया और अपनी पत्नी का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी फिर से शादी के घर लौट गया, ताकि किसी को शक न हो।

बेटी ने मां का शव खून से सना पाया

सुबह जब आसमा की बेटी सोकर उठी, तो उसने अपनी मां को खून से सना हुआ पाया और तुरंत शोर मचाया। इसके बाद आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना बेंगाबाद पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और हत्या में इस्तेमाल चाकू भी घटनास्थल से बरामद किया।

पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया

पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम को बुलाकर जांच की। मृतका की बेटी और अन्य ग्रामीणों से पूछताछ के बाद पुलिस का शक पहले आरोपी पति मकसूद अंसारी पर गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ

बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी पति से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। घटना में किसी अन्य व्यक्ति के संलिप्तता की भी जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि विस्तृत जांच के लिए रांची से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।

Read Also- Jharkhand politics News : बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम पर दो PAN कार्ड, पिता के नाम और नाम की वर्तनी में अंतर, उठे कई सवाल

Related Articles