Home » Jharkhand Crime : सात राज्यों में 16 Cyber ठगी मामलों को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरिडीह से गिरफ्तार

Jharkhand Crime : सात राज्यों में 16 Cyber ठगी मामलों को अंजाम देने वाले दो अपराधी गिरिडीह से गिरफ्तार

आरोपी नागरिकों को कॉल कर ‘केवाईसी अपडेट’ के नाम पर ठगी करते थे। वे एयरटेल पेमेंट बैंक और बंधन बैंक की एपीके फाइल भेजकर टारगेट व्यक्ति के बैंक खाते को हैक कर लेते थे।

by Rakesh Pandey
police-arrested-two-cyber-criminals-in-giridih-jharkhand
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

गिरिडीह, झारखंड: गिरिडीह साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सात राज्यों में साइबर ठगी के 16 मामलों में वांछित दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्रतिबिम्ब पोर्टल से प्राप्त गोपनीय सूचना के आधार पर की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के पंदनाटाड़ गांव निवासी रफाउल अंसारी और मो. समीर अंसारी के रूप में हुई है।

साइबर एसपी को मिली सूचना के बाद कार्रवाई

गिरिडीह एसपी डॉ. बिमल कुमार को जैसे ही दोनों आरोपियों की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त हुई, उन्होंने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरगी रेलवे ब्रिज (जामबाद, लालपुर टोला) के समीप छापेमारी की और दोनों आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान बरामदगी

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी बरामद किए। इनमें शामिल हैं:

7 मोबाइल फोन, 11 सिमकार्ड, 3 एटीएम कार्ड, पैन कार्ड। ये सभी वस्तुएं साइबर ठगी के कार्यों में उपयोग की जा रही थीं।

पूछताछ में कबूला जुर्म, ठगी का तरीका उजागर

गिरफ्तारी के बाद की गई पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। डीएसपी आबिद खान के अनुसार, आरोपी विभिन्न राज्यों के नागरिकों को कॉल कर ‘केवाईसी अपडेट’ के नाम पर ठगी करते थे। इस प्रक्रिया में वे एयरटेल पेमेंट बैंक और बंधन बैंक की एपीके फाइल भेजकर टारगेट व्यक्ति के बैंक खाते को हैक कर लेते थे।

सात राज्यों में फैला ठगी का नेटवर्क

पुलिस जांच में यह भी स्पष्ट हुआ है कि ये दोनों साइबर अपराधी यूपी, बिहार, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित अन्य राज्यों में भी साइबर ठगी के मामलों में संलिप्त रहे हैं। अब तक कुल 16 मामले दर्ज होने की पुष्टि हुई है। दोनों को न्यायिक हिरासत में केंद्रीय कारा भेजा गया है।

अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका

इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन में साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में साइबर थाना प्रभारी अजय कुमार, अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, राम प्रवेश यादव, हवलदार बिलिचदान लकड़ा और धरमाल मुर्मू जैसे अधिकारी शामिल रहे। सभी ने समन्वित प्रयास से इन अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की।

Read Also- Jharkhand Update News : Heat Wave से झुलस रहा कोडरमा, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर

Related Articles