गोड्डा : महागमा में स्वर्ण आभूषण लूट कर भाग रहे चार में से दो लुटेरों को पुलिस ने धर दबोचा है वहीं एक लुटेरा बोआरीजोर मुख्य सड़क से होकर भुस्का हाट होकर भीमचक गांव गांव में नहर में कूद गया जिससे उसकी मौत हो गई है।
पुलिस ने लुटेरों के पास से लूटे गए आभूषण सहित एक थैले में रखे दो पिस्टल भी बरामद कर लिया है। डकैतों को पकड़ने में ग्रामीणों ने पुलिस को भरपूर साथ दिया। महागामा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने नहर में कूद कर ग्रामीणों के सहयोग से अपराधी को बाहर निकाला लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
READ ALSO : महागामा में ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े डकैती, लाखों के जेवरात लूटे
अभी एक बदमाश फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की ओर से जगह जगह घेराबंदी की जा रही है। लूट में प्रयुक्त दो बाइक भी पुलिस ने बरामद किया है। महागामा एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी ने इसकी पुष्टि की है।