Jharkhand Latehar IED recovered : लातेहार: जिला पुलिस और सुरक्षा बलों ने नेतरहाट थाना क्षेत्र के टूटापानी जंगल में एक बड़े नक्सली साजिश का पर्दाफाश करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक, हथियार और जिंदा गोलियां बरामद की हैं। सर्च ऑपरेशन के दौरान 8 IED बम, एक राइफल, एक कार्बाइन और 269 जिंदा गोलियां जब्त की गई हैं।
Naxal operation Latehar : पुलिस को निशाना बनाने की थी नक्सलियों की साजिश
लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि नक्सलियों का इरादा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने का था। जंगल में बम सुरक्षा बलों की आवाजाही को नुकसान पहुंचाने के लिए बिछाए गए थे। हालांकि बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी IED बमों को जंगल में ही सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया गया।
Naxal conspiracy in Jharkhand : पिछली कार्रवाई से घबराए नक्सलियों ने रची थी साजिश
हाल ही में दौना गांव के पास पुलिस ने नक्सली कमांडर मनीष यादव को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था और कमांडर कुंदन खरवार को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद पुलिस ने इलाके में कड़ी निगरानी और सघन तलाशी अभियान चलाना शुरू किया। इसी अभियान के तहत टूटापानी जंगल में छिपाई गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और हथियारों का पता चला।
जांच में अहम भूमिका निभाने वाले अधिकारी
इस सघन अभियान में मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार, गारू थाना प्रभारी पारसमणी, आईआरबी, सीआरपीएफ 11वीं बटालियन, जिला पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका अहम रही। पूरे क्षेत्र में नक्सल विरोधी ऑपरेशन अब भी जारी है।
Kumar Gaurav SP Latehar : सरेंडर की चेतावनी, नहीं तो कड़ी कार्रवाई
एसपी कुमार गौरव ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि “अब भी समय है कि वे सरकार की आत्मसमर्पण नीति का लाभ लें। जो आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें सभी सरकारी सुविधाएं मिलेंगी। लेकिन जो हिंसा का रास्ता चुनेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।