Home » Jharkhand crime news: पुलिस ने ट्रक से पकड़ा 47 क्विंटल अफीम, एक गिरफ्तार

Jharkhand crime news: पुलिस ने ट्रक से पकड़ा 47 क्विंटल अफीम, एक गिरफ्तार

by Rajesh Choubey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के पास रविवार को पुलिस ने छापा मार कर एक ट्रक से 47 क्विंटल 32 किलो डोडा (अफीम) बरामद किया, जो 212 बोरों में रखे थे। पुलिस ने एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी गणपत राम राजस्थान के बालेतर (बाडमेर) का निवासी है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि टाटा से बहरागोड़ा की ओर जाने वाली एनएच-18 मुख्य मार्ग से ट्रक में डोडा ले जाया जा रहा है। इस सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने अनुमडंल पुलिस पदाधिकारी घाटशिला व अंचल अधिकारी धालभूमगढ़ के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया। छापामारी दल ने घाटशिला की ओर से आने-वाले वाहनों को जांच करने के लिए जयरामडीह गांव के समीप चेकिंग प्रारंभ किया।

इसी बीच घाटशिला की ओर से आ रहे एक ट्रक का चालक पुलिस को देखकर घबरा गया और भागने लगा। उसने जयरामडीह के पहले कच्ची सड़क पर ट्रक को घुसा दिया, लेकिन छापामारी दल ने उसे घेर कर पकड़ लिया। वाहन की तलाशी लेने पर सफेद रंग के प्लास्टिक के बोरों में डोडा भरा हुआ पाया। छापामारी दल में एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, थाना प्रभारी अमीर हमजा, पुअनि धीरज कुमार मिश्रा, फिलिप कुजूर, हवलदार रघुनाथ सिंह समेत पुलिस के कई जवान शामिल थे।

Related Articles