सहरसा : बिहार के सहरसा जिले में अपराधियों ने एक पुलिसकर्मी के भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर कारगिल बहियार में हुई, जहां पुलिस सूत्रों के अनुसार शराब पार्टी के बहाने युवक को बुलाकर उसकी हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को मक्के के खेत में फेंककर अपराधी फरार हो गए। इस घटना ने पूरे जिले में सनसनी मचा दी है।
मृतक की पहचान और घटना की जानकारी
हत्या का शिकार हुए युवक की पहचान 25 वर्षीय राजीव पासवान के रूप में हुई है। वह तिलकामांझी थाना क्षेत्र के सच्चिदानंद नगर का निवासी था और चौकीदार के भाई के रूप में जाना जाता था। पुलिस के मुताबिक, राजीव की हत्या सिर में धारदार हथियार से वार कर की गई है, जो इस घटना को और भी क्रूर बनाता है।
पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
राजीव के दादा, भूषण पासवान ने बताया कि राजीव मंगलवार दोपहर घर से हेलमेट लेकर निकला था, लेकिन रात तक घर नहीं लौटा। जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने नाथनगर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। तत्परता से पुलिस ने सर्च अभियान चलाया और शंकरपुर दियारा के कारगिल बहियार में मकई के खेत से युवक का शव बरामद किया। घटनास्थल से मृतक का हेलमेट और चप्पल भी बरामद हुआ, जो पुलिस के लिए महत्वपूर्ण सबूत बने।
हत्या की आशंका और जांच प्रक्रिया
परिजनों का आरोप है कि युवक को शराब पार्टी के बहाने बुलाया गया था और फिर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम को घटनास्थल पर भेजकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने यह भी भरोसा दिलाया कि हत्यारों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन
मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है, जहां डॉक्टरों ने शव का परीक्षण किया। इस घटना के बाद परिवार के सदस्य गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि वे इस मामले में जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।


